मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया बसंत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बसंत पंचमी पर्व जिले में हर्षोल्लास व मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:35 PM (IST)
मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया बसंत
मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया बसंत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बसंत पंचमी पर्व जिले में हर्षोल्लास व मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया गया। स्कूलों व मंदिरों में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे बसंत पंचमी पर्व को लेकर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य आज के ही दिन हुआ था। आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य शारदादीन यादव रहे। यजमान की भूमिका में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अभिभावक अजीत पांडेय व बब्ली पांडेय रहे। सरस्वती वंदना व आरती संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया द्वारा कराई गई। साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हवन कर आहुतियां डाली। पंडित गया प्रसाद द्विवेदी व सहयोगी आचार्य रामप्रकाश अवस्थी द्वारा हवन संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम ¨सह ने किया। इसी प्रकार न्यू सिटी मांटेसरी स्कूल में स्टाफ सहित छात्र छात्राओं द्वारा हवन पूजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र द्विवेदी व प्रधानाध्यापक ईश्वरदास द्विवेदी ने छात्रों को पर्व के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका पल्लवी पांडेय, आरती यादव, सुरभि निगम, आत्मा कुशवाहा, आदि द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हवन व्यवस्था में प्रमुखता से सहयोग किया गया। वहीं गायत्री मंदिर में नगर के श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित हवन में आहुतियां दी गई। मंदिर में पंडित उमेश शुक्ला ने हवन संपन्न कराया।

आयोजित हुए कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, मौदहा : कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर में संयुक्त रूप से बसंत पंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रामकुमार शुक्ला ने पूजन व हवन का कार्यक्रम कराया। इस कार्यक्रम में प्रबंधक ब्रजमोहन ¨सह, सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य सत्यनारायण ¨सह, एनसीसी ऑफीसर भारत ¨सह, शिवशंकर गुप्ता सहित अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे हैं। इसी प्रकार मकरांव स्थित सुंदरलाल शिवहरे डिग्री कॉलेज, सिसोलर स्थित किशनूबाबू शिवहरे, बिगहना स्थित बाबूराम महाविद्यालय, मौदहा स्थित गांधी इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, विवेकानन्द विद्यालय में भी बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

संवाद सहयोगी, सरीला : नगर के शल्लेश्वर मंदिर में पहले हवन पूजन किया गया और बाद नगर व क्षेत्र से आए फगुआरों ने बुंदेली फागों का गायन किया। वयोवृद्ध व बुंदेली फाग के जाने माने गायक नंदराम त्रिपाठी ने गायन कर शुभारंभ किया। इसके बाद ब्रजलाल राजपूत ने गायन किया। भक्तों द्वारा शिवजी का भी विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया।

chat bot
आपका साथी