बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति ने बचाई तीन लोगों की जान

जागरण संवाददाता हमीरपुर खून की कमी से जूझने वालों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली बुंदेल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:02 AM (IST)
बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति ने बचाई तीन लोगों की जान
बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति ने बचाई तीन लोगों की जान

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : खून की कमी से जूझने वालों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति के सदस्यों ने अजीब संयोग के बीच तीन सितंबर को तीन लोगों की जान बचाकर उनकी जिदगी लौटाई। इस पर बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद टीम के साथ जिला अस्पताल में मौजूद रहे।

गुरुवार को इस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती पीलिया के रोग से ग्रसित घाटमपुर के शरदेपुर गांव निवासी गुड्डो को मुख्यालय के देवादास मंदिर निवासी विशाल शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा ने एक यूनिट ब्लड देकर जान बचाई। वहीं, भरुआ सुमेरपुर निवासी ज्ञान देवी पत्नी कालका प्रसाद को चंद्रप्रकाश निवासी हमीरपुर ने खून देकर उनके चेहरे में खुशी लाने का काम किया। तीसरे मरीज के रूप में जिला महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला माया देवी निवासी चकोठी को सुमेरपुर रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रशांत शिवहरे ने एक यूनिट ब्लड देकर जान बचाई। सभी रक्तवीरों का बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति की टीम ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंकज द्विवेदी, हेमू गुप्ता, रवि, कुलदीप धुरिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी