धनुष टूटते ही जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा पंडाल

संस सरीला क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में चल रही रामलीला में धनु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 08:07 PM (IST)
धनुष टूटते ही जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा पंडाल
धनुष टूटते ही जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा पंडाल

संस, सरीला : क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में चल रही रामलीला में धनुषभंग की लीला के बाद हुई बारिश से रात की लीला प्रभावित हो गई। जिसके बाद शनिवार को दोपहर 12 बजे से लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान लक्ष्मण परशुराम संवाद ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव के श्रीखेरा पति सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में चल रही रामलीला में शुक्रवार की रात सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया जा रहा था। इसी दौरान 3 बजे तेज बारिश होने लगी। इससे लीला समाप्त करनी पड़ी। जिसके बाद शनिवार की दोपहर 12 बजे से लीला प्रारंभ हुई और लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम विवाह की लीला का कालारों ने मनोहारी मंचन किया। कमेटी के प्रभात द्विवेदी, उत्तम रामजी, पवन, शिवम, विकास, आशु, राजा मोहित, लुक्का दिलीप, मुन्ना, दाऊ प्रियम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी