रुपये के लेनदेन में हुआ था गवाह पर हमला

पूर्व मंत्री के मुख्य गवाह के ऊपर हुए जानलेवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 11:28 PM (IST)
रुपये के लेनदेन में हुआ था गवाह पर हमला
रुपये के लेनदेन में हुआ था गवाह पर हमला

संवाद सहयोगी, राठ (हमीरपुर) : पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर दर्ज दुष्कर्म के मामले में मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला उसके ही साथी ने रुपये के लेनदेन के विवाद में किया था। शनिवार को पुलिस ने फायरिग करने वाले दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।

20 अक्टूबर की रात अतरौलिया निवासी रामसिंह राजपूत के घर के बाहर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने फायरिग की थी। रामसिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि दुष्कर्म मामले में कोर्ट में बयान न देने के लिए हमला कराया गया। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कस्बे के मियांपुरा निवासी मोहम्मद कमाल ने रामसिंह से 18 लाख रुपये में ट्रक खरीदा था। उसने दो लाख रुपये नकद दिए थे, जबकि ट्रक पर 14 लाख लोन था। कमाल ने ट्रक की मरम्मत में एक लाख रुपये खर्च किए। साथ ही साढ़े तीन लाख रुपये लोन जमा किया। मगर, रामसिंह ट्रक के कागजात नहीं दे रहा था। इस पर कमाल ने ट्रक वापस लेकर रुपये देने की बात कही। रामसिंह ने रुपये देने से मना किया तो कमाल ने अपने साथी मुफीद निवासी मुगलपुरा चौपरा गेट के साथ उसके घर के बाहर फायरिग कर दी। एसपी ने बताया कि पूर्व मंत्री के मामले से फायरिग की घटना का संबंध नहीं है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व बाइक बरामद की है।

chat bot
आपका साथी