विहिप का 58वां स्थापना दिवस संपन्न, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

विहिप का 58 वां स्थापना दिवस संपन्न हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 12:20 AM (IST)
विहिप का 58वां स्थापना दिवस संपन्न, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
विहिप का 58वां स्थापना दिवस संपन्न, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

विहिप का 58वां स्थापना दिवस संपन्न, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विश्व हिंदू परिषद के 58 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन नगर प्रखंड द्वारा मुख्यालय के वरदान गेस्ट हाउस मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर प्रांत मंत्री वीरेंद्र पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंहत संगमेश्वर मंदिर व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक गोपाल दास पालीवाल रहे। अतिथियों के सम्मान समारोह के जिला मंत्री कृष्ण कुमार त्रिवेदी ने बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत की। महंत के आशीर्वाद के बाद मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री ने संगठन की स्थापना, इसके उद्देश्य, अब तक की सफलताओं व भावी कार्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिये सभी हिंदू समाज के लोग संगठित होकर एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने हिंदुओं को निर्भीक व निडर बनने की सलाह दी है। चित्रकूट विभाग के विभाग अध्यक्ष अशोक ओमर, मंत्री पवन व मठ मंदिर प्रमुख शांतनु की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष रामदत्त पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रूद्र प्रताप ने व संचालन नगर मंत्री ने किया। बैठक में जिला संगठन मंत्री सौरभ, संरक्षक सरस्वती शरण द्विवेदी, श्रीप्रकाश शुक्ला (प्रचार प्रसार प्रमुख), जिला सह मंत्री व नगर प्रखंड पालक सीमांत शुक्ला, संजय परमार, जय किशोर गुप्ता, ज्ञानेश दीक्षित, विष्णु खरे, सत्येन्द्र कुमार, सत्यप्रकाश गुप्ता, सुखदेवी, उर्मिला व तनुजा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका दया सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी