सरकारी विभागों पर बिजली का बकाया 34.32 करोड़ रुपये

जागरण संवाददाता हमीरपुर घाटे में चल रहा बिजली विभाग का सरकारी विभागों पर करोड़ों रुप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:18 PM (IST)
सरकारी विभागों पर बिजली का बकाया 34.32 करोड़ रुपये
सरकारी विभागों पर बिजली का बकाया 34.32 करोड़ रुपये

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : घाटे में चल रहा बिजली विभाग का सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये बिल भुगतान बाकी है। वर्तमान में सरकारी विभागों पर बिजली का 34.32 करोड़ रुपये बकाया है। सरकारी विभाग अधिक बिजली खर्च करने के बाद भी भुगतान में देरी करते हैं। जिले में सबसे ज्यादा बिजली बकायेदारी एलोपैथिक चिकित्सा व प्राथमिक शिक्षा विभाग के नाम है। जबकि मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय की बकायेदारी शून्य है। वहीं, बीते छह माह में सबसे ज्यादा एलोपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा 5.45 करोड़ रुपये की बिजली खर्च कर चुका है।

जिले के सरकारी विभाग बिजली विभाग के लिए मुसीबत बने हैं। इनकी बकायेदारी के चलते बिजली विभाग का वसूली प्रतिशत कम रहता है। इससे विभाग हमेशा घाटे में रहता है। जिले में बकायेदारी की बात करें कुल 29 विभागों पर 34.32 करोड़ रुपये बकाया है। सबसे अधिक प्राथमिक शिक्षा विभाग पर बिजली का 1372.42 लाख रुपये बकाया है। वहीं एलोपैथिक चिकित्सा विभाग पर 1327.62 लाख रुपये, जबकि कृषि विभाग पर 20.53 लाख, खंड विकास अधिकारी कार्यालयों पर 25.68 लाख, पशु चिकित्सालय विभाग पर 20.71 लाख, सहकारी समितियों पर 12.48 लाख रुपये की बकायेदारी है। इसके अलावा कारागार पर 11.76 लाख, पुलिस पर 11.76 लाख व वन विभाग पर 58.70 लाख रुपये बकाया है। इसके अलावा अन्य विभाग भी बिजली की अदायगी करने में फिसड्डी हैं। अप्रैल से सितंबर तक बिजली उपयोग करने में भी एलोपैथिक चिकित्सा विभाग आगे है। विभाग द्वारा छह माह में 5.45 करोड़ रुपये की बिजली की खपत की गई है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा 83.28 लाख रुपये, वन विभाग द्वारा 46.24 लाख व मंडी समितियों द्वारा 39.62 लाख रुपये की बिजली खर्च की है। अधिशासी अभियंता द्वारा बकायेदारी को लेकर सभी विभागों को पत्र भेज धनराशि जमा कराने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी