विचित्र बुखार से भभौंरा में दहशत

भरुआसुमेरपुर,(हमीरपुर)संवाद सहयोगी: विकासखंड के ग्राम भभौंरा में विचित्र बुखार फैलने से लोगों में हड़

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 09:32 PM (IST)
विचित्र बुखार से भभौंरा में दहशत

भरुआसुमेरपुर,(हमीरपुर)संवाद सहयोगी: विकासखंड के ग्राम भभौंरा में विचित्र बुखार फैलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। दर्जनों लोग इस बुखार की चपेट में आकर उपचार करा रहे हैं। लोहिया गांव बिदोखर पुरई में छिड़काव न होने से लोगों में आक्रोश है।

गांव की रामरती पत्नी सीताराम, सर्वेश कुमारी पत्नी फूल चरन, सपना पुत्री चुनूबाद, ऊषा पत्नी देवीचरन, विनय कुमार पुत्र रामराज, कुंती पत्नी बृजलाल, मंजू पत्नी राजेंद्र, पाथा दीन, पप्पी पत्नी साहब लाल, सविता पुत्री प्रेमपाल, तिजिया पत्नी महंगू, सुमित्रा पत्नी अरविंद्र कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण विचित्र बुखार से ग्रसित होकर विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। गांव में विचित्र बुखार से यहां के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ितों ने बताया कि गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा.आशुतोष मिश्रा ने बताया कि उन्हें विचित्र बीमारी की कोई सूचना नहीं है। गांव के रामदास, सीताराम, बाबूराम, किसना आदि ने बताया कि लोहिया गांव बिदोखरपुरई में स्वास्थ्य विभाग लगातार लापरवाही बरत रहा है। छिड़काव शुरु होने के बाद इसे अचानक रोक दिया गया है। इसके चलते गांव में आक्रोश पनप रहा है।

बता दें कि यहां अब तक डेंगू बुखार से चार मौतें हो चुकी हैं। दर्जनों लोग मलेरिया बुखार से ग्रसित होकर उपचार करा रहे हैं। जबकि गांव के सैकड़ों लोग वायरल बुखार से ग्रसित हैं। वहीं ब्लाक के स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी उसके यादव ने बताया कि पूरे गांव में सघन छिड़काव के लिए मलेरिया विभाग को पत्र भेजा गया है। शीघ्र ही पूरे गांव में छिड़काव कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी