स्कूल मिले बंद, निलंबन के आदेश

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को जिलाधिकारी संध्या तिवारी अचानक प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्ष

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:11 AM (IST)
स्कूल मिले बंद, निलंबन के आदेश

हमीरपुर, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को जिलाधिकारी संध्या तिवारी अचानक प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण में जा पहुंचीं। जहां उन्हें ताला बंद मिला। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों के निलंबन के साथ वेतन रोकने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी दोपहर 1:45 बजे कुरारा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बदनपुर व शीतलपुर निरीक्षण करने जा पहुंची। जहां स्कूलों में ताले बंद मिले। यह देख जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने अध्यापकों की लापरवाही मानते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र को दोनों विद्यालयों के अध्यापकों के निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही वेतन रोकते हुए शासकीय कार्यवाई भी करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब जनता के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। वह चाहे कितनी भी पहुंच वाला क्यों न हो। कहा कि आज देश को दिशा देने वाले अध्यापकों का यह हाल है तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी किसकी है। वहीं विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने विभागीय अधिकारी के कहने पर दोपहर दो बजे विद्यालय बंद करने की बात कहते है। बताया कि वह इस बाबत बेसिक शिक्षाधिकारी व जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।

chat bot
आपका साथी