सेहत का भी रखें ध्यान

हमीरपुर जागरण संवाददाता: दीपावली का पर्व सभी के लिए खुशियों से भरा हो। मिठाइयों के साथ फुलझड़ियों का

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:02 PM (IST)
सेहत का भी रखें ध्यान

हमीरपुर जागरण संवाददाता: दीपावली का पर्व सभी के लिए खुशियों से भरा हो। मिठाइयों के साथ फुलझड़ियों का मजा बच्चों के साथ परिजन भी लेंगे। लेकिन इसमें सावधानी की जरूरत है। हर वर्ष दीपावली के दौरान कई घटनाएं हो जाती हैं जो मात्र असावधानी के कारण होती हैं।

बच्चों को तेज और खतरनाक पटाखों को कतई न छुड़ाने की अनुमति दें। दीपावली पर सारे लोग एक जगह एकत्र होकर ही आतिशबाजी छुड़ाएं। खासकर बच्चों को अकेला कतई न छोड़ें। उनके साथ-साथ रहें। पानी आदि की व्यवस्था नजदीक ही रखें।

सावधानी और बचाव

''पटाखा और फुलझड़ी छुड़ाते समय यदि कोई घटना हो जाती है तो जले हुए स्थान से तुरंत कपड़ा हटाएं। जली हुई जगह पर ठंडा पानी डालें, जले हुए स्थान पर चिकनाई वाली वस्तु न लगाएं। तुरंत चिकित्सकीय सलाह के बाद ही दवा लें। यदि चोटिल वाले स्थान का दायरा कम है तो उसे साफ रखें और निरंतर शीतल पदार्थ से दबाव देते रहें और अगले 24 घंटों तक ढीली पंट्टी बांधे रखें।'' डा.आरएस यादव, सीएमएस महिला अस्पताल।

chat bot
आपका साथी