UP Election 2022: गोरखपुर कल से शुरू हो जाएगी वोटिंग, जाने कौन लोग करेंगे सबसे पहले मतदान

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय के 30 कक्ष में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उसी दिन से मतदान कार्मिक मतपत्रों के जरिए वोट भी डाल सकेंगे। एक दिन में दोनों पाली मिलाकर 2400 कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sat, 19 Feb 2022 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Feb 2022 09:03 PM (IST)
UP Election 2022:  गोरखपुर कल से शुरू हो जाएगी वोटिंग, जाने कौन लोग करेंगे सबसे पहले मतदान
गोरखपुर कल से शुरू हो जाएगी वोटिंग, जाने कौन लोग करेंगे सबसे पहले मतदान। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतपत्र 19 फरवरी को गोरखपुर पहुंचे गए। करीब एक लाख मतपत्र प्रयागराज से छपवाकर मंगाए गए हैं। जल्द ही ईवीएम के बैलेट यूनिट में प्रत्याशियाें के नाम व प्रतीक चिह्न अपलोड करने का काम भी हो जाएगा। इधर मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण भी 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। जिन मतदान कर्मियों ने पोस्‍टल बैलेट के लिए आवेदन कर रखा है, 20 फरवरी से उनका मतदान शुरू हो जाएगा। उनके लिए स्थानीय स्तर पर ही मतपत्र छपवाए गए हैं। सभी मतदान कार्मिकों को विधानसभा आवंटित कर दी गई है। पोस्टल बैलेट से वाेट देने के लिए विधानसभावार व्यवस्था की गई है। मतदान 28 फरवरी तक होगा।

गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में चलेगा प्रशिक्षण

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय के 30 कक्ष में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उसी दिन से मतदान कार्मिक, मतपत्रों के जरिए वोट भी डाल सकेंगे। एक दिन में दोनों पाली मिलाकर 2400 कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जा रहे हैं। मतदान कार्मिकों का विधानसभावार रैंडमाइजेशन किया जा चुका है। सभी के लिए विधानसभा निर्धारित हो चुकी है। मतदान कार्मिकों के वाहन, कला संकाय के सामने क्रीड़ांगन में खड़े किए जाएंगे। 20 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन चलने वाले प्रशिक्षण में हर पाली में 1200 कर्मियों को बुलाया जा रहा है। इस बार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को बुलाया गया है। पोलिंग पार्टियों का गठन भी हो चुका है।

ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन पूरा

ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन शनिवार को पूरा हो गया। एनआइसी भवन में सभी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह, रैंडमाइजेशन के प्रभारी अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सिंह, अपर प्रभारी हिमांशु शेखर ठाकुर एवं विभिन्न पार्टियों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। रैंडमाइजेशन के बाद यह निर्धारित हो गया कि किस विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर कौन सी बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट जाएगी। इसमें अब बदलाव नहीं हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी