दुधवा नेशनल पार्क में अब नहीं सुनाई देगी ट्रेनों की आवाज, जानें-क्‍यों बंद कर दी गई नानपारा-मैलानी रेललाइन Gorakhpur News

इस छोटी रेल लाइन को बंद करने से पहले पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखीमपुर- मैलानी बड़ी रेल लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलन शुरू कर दिया है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 05:31 PM (IST)
दुधवा नेशनल पार्क में अब नहीं सुनाई देगी ट्रेनों की आवाज, जानें-क्‍यों बंद कर दी गई नानपारा-मैलानी रेललाइन Gorakhpur News
दुधवा नेशनल पार्क में अब नहीं सुनाई देगी ट्रेनों की आवाज, जानें-क्‍यों बंद कर दी गई नानपारा-मैलानी रेललाइन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दुधवा नेशनल पार्क में 16 फरवरी से ट्रेनों की आवाज नहीं सुनाई देगी। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण लगभग 120 साल पुरानी नानपारा-मैलानी रेल लाइन पर गाडिय़ों का संचलन स्थाई रूप से बंद हो जाएगा।

वैकल्पिक व्‍यवस्‍था पर ट्रेनों का संचलन शुरू

इस छोटी रेल लाइन को बंद करने से पहले पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखीमपुर- मैलानी बड़ी रेल लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलन शुरू कर दिया है। इस वैकल्पिक रेलमार्ग पर 14 फरवरी से गाडिय़ां चल रही हैं।

इसलिए बंद हुई रेल लाइन

दरअसल, दुधवा नेशनल पार्क में ट्रेनों से वन्य जीवों पर बढ़ रहे खतरे को न्यायालय ने संज्ञान लिया है। वन्य जीवों को पूरी तरह से संरक्षित करने के लिए कोर्ट ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को इस रूट को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कोर्ट के आदेश के क्रम में नानपारा-मैलानी रेलमार्ग पर ट्रेन की सेवाएं 16 फरवरी से बंद कर दी जाएंगी। मैलानी के लिए लखीमपुर- मैलानी वैकल्पिक रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचलन शुरू हो गया है।

गोरखपुर-मैलानी ट्रेन सेवा शुरू

लखमीपुर-मैलानी रेलमार्ग खुल जाने के बाद गोरखपुर से मैलानी के बीच ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। गोरखपुर से चलने वाली 15009 गोरखपुर-लखीमपुर एक्सप्रेस मैलानी तक चलने लगी है। 15010 लखीमपुर से चलने वाली लखीमपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी से चलेगी।

एक्सप्रेस की समय सारिणी

15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस गोरखपुर से रात 10 बजे रवाना होगी। लखनऊ, लखीमपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद एक बजे मैलानी पहुंचेगी। 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी से शाम 4.50 बजे रवाना होगी। लखीमपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी