Coronavirus: गोरखपुर में तीन नए हॉट स्पॉट, आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित Gorakhpur News

Coronavirus कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ने के कारण गोरखपुर में तीन नए हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। यहां आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 01:47 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:33 PM (IST)
Coronavirus: गोरखपुर में तीन नए हॉट स्पॉट, आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित Gorakhpur News
Coronavirus: गोरखपुर में तीन नए हॉट स्पॉट, आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि बेलीपार, भौवापार के शिवचक, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर-एक मंदिर रोड व गुलरिहा बाजार में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तीनों इलाके हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं। 250 मीटर की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा 500 मीटर की परिधि क्षेत्र को बफर जोन घोषित करते हुए परिधि सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में आमजन का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों के लिए जारी सभी प्रकार के पास निरस्त कर दिए गए हैं। यहां निवास करने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ऑनलाइन पोर्टल से होम डिलीवरी कराई जाएगी।

नौ हॉटस्पॉट में लगातार हो रहा छिड़काव

गोरखपुर शहर के नौ हॉटस्पॉट में नगर निगम और फायर ब्रिगेड के टैंकरों से सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल का छिड़काव कराया जा रहा है। कोरोना पीडि़त व्यक्ति के घर और आसपास को खास तौर से सैनिटाइज किया जा रहा है। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में नगर निगम की दो टीमें हर छह घंटे पर छिड़काव कर रही हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव में सोडियम हाइपो क्लोराइट ज्यादा प्रभावशाली है। पूरे शहर के साथ ही हॉटस्पॉट में विशेष रूप से छिड़काव कराया जा रहा है। सोमवार को महादेव झारखंडी क्षेत्र में बने हॉटस्पॉट में नगर निगम की टीम काफी देर तक छिड़काव करती रही।

श्रमिक एक्सप्रेस से आ रहे मजदूर की मौत

ललितपुर से गोरखपुर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस में सवार मजदूर की मौत हो गई। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले मजदूर की तबीयत खराब थी। सोमवार शाम चार बजे श्रमिक एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची। मुजफ्फरपुर जिले के भवानीपुर के रहने वाले साहिल शर्मा कोच संख्या सात के सीट नंबर 65 पर बैठे थे। साथ में छोटा भाई उदय चंद भी था। रास्ते में तबीयत खराब होने पर साहिल सीट पर लेट गए। गोरखपुर पहुंचने पर भाई और साथ में आ रहे युवकों ने जगाया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सूचना मिलने पर पहुंचे रेलवे के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी