चौराहे पर बेच रहे थे चोरी की मोबाइल, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना Gorakhpur News

जंगल धूसड़ के हसनगंज टोला निवासी राकेश निषाद के घर मंगलवार को बहुभोज था। सारे लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। भोज में शामिल होने आईं तीन महिलाओं का गहनों से भरा बैग तथा तीनों का मोबाइल फोन रात में मौका देखकर चोर उठा ले गए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 07:30 AM (IST)
चौराहे पर बेच रहे थे चोरी की मोबाइल, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना Gorakhpur News
चोर की गिरफ्तारी का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। पिपराइच क्षेत्र के हसनगंज और महुआ चाफी गांव में रात में दो घरों में चोरी हो गई। वारदात में शामिल दो युवक एक घर से चोरी किया गया मोबाइल फोन लाल बाजार चौराहे पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। शक होने पर लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पिपराइच थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों घरों से चोरी गया सामान अभी बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपितों के साथियों की तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद ही सामान बरामद हो पाएगा।

एक ही रात दो घरों में हुई थी चोरी

पिपराइच क्षेत्र में जंगल धूसड़ के हसनगंज टोला निवासी राकेश निषाद के घर मंगलवार को बहुभोज था। सारे लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। भोज में शामिल होने आईं तीन महिलाओं का गहनों से भरा बैग तथा तीनों का मोबाइल फोन, रात में मौका देखकर चोर उठा ले गए। इसी रात जंगल छत्रधारी के महुआ चाफी निवासी धर्मेंद्र के घर से भी लैपटाप सहित डेढ़ लाख का सामान चोरी हो गया।

पुलिस कर रही थी पड़ताल, उधर ग्रामीणों ने पकड़ लिया चोर

बुधवार को सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही थी। इस बीच दो युवक, लाल बाजार चौराहे पर कीमती मोबाइल फोन दो हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे। शक होने पर लोगों ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की तो तो पता चला कि मोबाइल फोन चोरी का है। दोनों युवकों ने हसरनगंज में राकेश निषाद के घर से मोबाइल फोन चोरी करने की बात कबूल की। दोनों युवकों को पकडऩे वाले लोगों ने उनको बुरी तरह से पीट दिया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक पिपराइच इलाके में ही मंझरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी