बदल गया प्रमुख ट्रेनों का टाइम और स्‍टेशन, अब आनंद विहार नहीं दिल्‍ली से चलेंगी यह ट्रेनें

गोरखपुर व अन्‍य स्‍टेशनों से आनंद बिहार तक जाने वाली प्रमुख दस ट्रेनें अब नई दिल्‍ली तक जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 10:53 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 09:43 AM (IST)
बदल गया प्रमुख ट्रेनों का टाइम और स्‍टेशन, अब आनंद विहार नहीं दिल्‍ली से चलेंगी यह ट्रेनें
बदल गया प्रमुख ट्रेनों का टाइम और स्‍टेशन, अब आनंद विहार नहीं दिल्‍ली से चलेंगी यह ट्रेनें

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर व अन्य स्टेशनों से होकर आनंदविहार जाने वाली दस ट्रेनें 15 जून से अब नई दिल्ली तक जाएंगी। यह सभी ट्रेनें 16 जून से आनंदविहार की जगह नई दिल्ली जंक्शन से चलाई भी जाएंगी। इन ट्रेनों में गोरखपुर के रास्ते जाने वाली सत्याग्रह और सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

इन ट्रेनों का संचालन आनन्द विहार की जगह अब दिल्‍ली तक होगा

02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर जं. एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 06 से 14.40 बजे चलायी जायेगी।

02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 15 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 09 पर 07.50 बजे पहुृंचेगी।

05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 09 से 17.15 बजे चलायी जायेगी।

05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 15 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 05 पर 09.10 बजे पहुृंचेगी।

02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 06 से 18.35 बजे चलायी जायेगी।

02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 15 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर 08.10 बजे पहुृंचेगी।

02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 19 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 06 से 19.00 बजे चलायी जायेगी।

02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 05 पर 07.25 बजे पहुृंचेगी।

04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 20 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 06 से 23.40 बजे चलायी जायेगी।

04009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 21 जून, 2020 से आनन्द विहार टर्मिनस के स्थान पर दिल्ली जंक्‍शन के प्लेटफार्म नंबर 11 पर 18.30 बजे पहुृंचेगी।

307 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से गोरखपुर पहुंचे 3 लाख 7 हजार प्रवासी

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार अभी तक गोरखपुर जंक्शन पर 307 श्रमिक ट्रेनों से 3 लाख 7 हजार प्रवासी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर 851 ट्रेनों से 9 लाख 28 हजार प्रवासी पहुंच चुके हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से 78 स्पेशल ट्रेनें चलाकर दूसरे राज्यों के रहने वाले 64 हजार कामगारों को उनके घर पहुंचाया है।

1584 कामगारों को लेकर रायपुर रवाना होगी श्रमिक स्पेशल

पूर्वांचल के ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले दूसरे राज्यों के श्रमिकों को वापस घर भेजने का क्रम जारी है। मंगलवार को गोरखपुर जनपद के 1584 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से शाम चार बजे रवाना होगी। जिला प्रशासन और पूर्वोत्तर रेलवे ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गोरखपुर के साथ ही कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीर नगर के ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों से उनके घर भेजा जा रहा है।

दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उतरे 826 प्रवासी

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लेकर श्रमिक ट्रेनों के आने का क्रम भी जारी है। सोमवार को बेंगलुरु से 658 तथा मुंबई के बोरीवली से 168 प्रवासियों को लेकर एक-एक श्रमिक ट्रेन गोरखपुर पहुंची। अधिकतर प्रवासी लखनऊ, गोंडा और बस्ती में ही उतर गए।

chat bot
आपका साथी