राप्ती बांध के एक तरफ ही होगा सुंदरीकरण Gorakhpur News

नए प्रस्ताव में केवल छह किलोमीटर बांध पर काम होगा। सड़क की ओर सुंदरीकरण किया जाएगा। रविवार को जिलाधिकारी के साथ होने वाली बैठक में नए प्रस्ताव को रखा जाएगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 05:41 PM (IST)
राप्ती बांध के एक तरफ ही होगा सुंदरीकरण Gorakhpur News
राप्ती बांध के एक तरफ ही होगा सुंदरीकरण Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। नौसढ़ से कालेसर तक राप्ती नदी के किनारे स्थित बांध के एक ओर ही सुंदरीकरण किया जाएगा। नौ किलोमीटर तक दोनों ओर सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण के प्रस्ताव में संशोधन किया गया है। बदले प्रस्ताव व एस्टीमेट को जिलाधिकारी के समक्ष रविवार को रखा गया। जिलाधिकारी की ओर से इसे हरी झंडी दे दी गई है। रविवार शाम को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित बैठक में इसे मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा गया। नए प्रस्ताव में लागत करीब 10 करोड़ रुपये होगी।

पहले तय था नौ किलोमीटर के सुंदरीकरण का

जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) ने नौसढ़ से कालेसर तक नौ किलोमीटर लंबे बांध के दोनों ओर का सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण करने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसमें 19.99 करोड़ की लागत आनी थी। नगर निगम ने पहले ही नौसढ़ की ओर से एक किलोमीटर बांध का सुंदरीकरण किया हुआ है। नए प्रस्ताव में नगर निगम की ओर से किए सुंदरीकरण एवं सड़क से दूर स्थित बांध के करीब दो किमी हिस्से का सुंदरीकरण फिलहाल न करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही नदी की ओर बांध को सुदृढ़ करने का कार्य भी अब नहीं होगा।

अब केवल छह किलोमीटर तक होगा कार्य

नए प्रस्ताव में केवल छह किलोमीटर बांध पर काम होगा। सड़क की ओर सुंदरीकरण किया जाएगा। रविवार को जिलाधिकारी के साथ होने वाली बैठक में नए प्रस्ताव को रखा जाएगा।

आकर्षक दिखेगा बांध

जीडीए ने बांध के ऊपर कलर इंटरलाकिंग करने, सड़क की ओर बांध पर घास लगवाने व सड़क से सटे फुटपाथ बनवाने का प्रस्ताव बनाया है। सड़क किनारे से यह नजारा काफी आकर्षक दिखेगा। सुंदरीकरण पूरी तरह से इको फ्रेंडली तरीके से किया जाएगा।

प्रस्‍ताव तैयार, मंजूरी मिलते शुरू होगा कार्य

इस संबंध में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष अन्‍नावि दिनेश कुमार का कहना है कि राप्ती नदी के बांध के सुंदरीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन की मंजूरी मिलने पर कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी