Gorakhpur Panchayat By Election 2021: गोरखपुर में 427 ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ, 85 फीसद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

Gorakhpur Panchayat By Election 2021 गोरखपुर में 427 ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ हो गया है। यहां ग्राम पंचायत सदस्यों की दो तिहाई संख्या न होने के कारण गठन नहीं हो सका था। नाम वापसी के दिन 85 फीसद वार्डों में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:30 AM (IST)
Gorakhpur Panchayat By Election 2021: गोरखपुर में 427 ग्राम पंचायतों के गठन का रास्ता साफ, 85 फीसद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
गोरखपुर में ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में 85 फीसद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर जिले की असंगठित 433 ग्राम पंचायतों में से 427 के गठन का रास्ता सोमवार को साफ हो गया। यहां ग्राम पंचायत सदस्यों की दो तिहाई संख्या न होने के कारण गठन नहीं हो सका था। उपचुनाव के दौरान नाम वापसी के दिन 85 फीसद वार्डों में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस तरह सभी ब्लाकों में सदस्यों की कम संख्या के कारण असंगठित ग्राम पंचायतों में जरूरी संख्या पूरी हो गई है। हालांकि करीब 190 वार्डों में चुनाव कराना पड़ेगा।

100 से अधिक वार्डों में एक भी पर्चे नहीं हुए दाखिल

एक सौ से अधिक ऐसे वार्ड भी रहे, जिनमें एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका था। दूसरी ओर प्रधान पद के सात पदों में से एक पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है जबकि छह पदों पर चुनाव होना तय है। इसी तरह बीडीसी सदस्य के रिक्त नौ में से आठ पदों पर मतदान कराना पड़ेगा। कैंपियरगंज के वार्ड संख्या 108 में आकाश मिश्रा निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुने गए हैं। मतदान 12 जून को तथा मतगणना 14 जून को होगी। निर्वाचन कार्यालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

ग्राम पंचायत सदस्य के 4496 पदों के सापेक्ष करीब 4700 नामांकन

रविवार को ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए नामांकन किया गया था। ग्राम पंचायत सदस्य के 4496 पदों के सापेक्ष करीब 4700 नामांकन हुए थे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी कर ली गई। सोमवार को पर्चा वापसी का दिन था। अधिकर ब्लाकों में आपसी सहमति से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन करा लिया गया। जिन वार्डों में बात नहीं बनी, वहां चुनाव होगा। पर्चा वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद स्थिति साफ है कि सभी ग्राम पंचायतों में गठन हो जाएगा। छह ग्राम पंचायतों में प्रधानों के चयन के साथ ही गठन पूरा हो जाएगा। पिपरौली ब्लाक के मिश्रौलिया ग्राम पंचायत दो तथा अन्य पांच में प्रधान पद के लिए चार से पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। सरदारनगर के बरईपार ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद मतपत्रों एवं मतपेटिका को सहेजने का काम शुरू हो गया है।

पिपरौली में बीडीसी के दोनों वार्डों में होगा चुनाव

पिपरौली ब्लाक में बीडीसी के चर्चित दो वार्डों में चुनाव होना तय है। यहां के वार्ड संख्या 52 से माफिया सुधीर सिंह तथा वार्ड नंबर 45 से उसकी पत्नी ने सामान्य निर्वाचन के समय पर्चा भरा था लेकिन दोनों का पर्चा खारिज कर दिया गया था। इस बार भी सुधीर की पत्नी ने वार्ड नंबर 52 से पर्चा दाखिल किया था लेकिन इस बार भी पर्चा खारिज हो गया। वार्ड नंबर 52 में तीन जबकि 45 में दो प्रत्याशी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी