30 साल से नहीं बढ़ा धान की कुटाई का दर

तीन साल से प्रति क्विंटल 20 रुपये प्रोत्साहन राशि मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:50 PM (IST)
30 साल से नहीं बढ़ा धान की कुटाई का दर
30 साल से नहीं बढ़ा धान की कुटाई का दर

संतकबीर नगर: किसानों से खरीदे जाने वाले धान की कुटाई का दर 30 साल से नहीं बढ़ा है। वहीं, पुराना दर प्रति क्विंटल 10 रुपये अब भी है। तीन साल से प्रति क्विंटल 20 रुपये प्रोत्साहन राशि मिल रही है। यह राशि तभी मिलेगी जब प्रति क्विंटल धान की कुटाई करके 67 किलो चकाचक चावल भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) को 45 दिन के अंदर देंगे। इसमें टूटे हुए चावल की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए। चावल भेजने में देरी होने पर एक रुपये प्रति क्विंटल प्रतिदिन के दर से मिलर पर दंड लगता है। समर्थन मूल्य योजना के तहत इस जिले में धान की कुटाई के लिए 12 राइस मिलें खरीद केंद्रों से संबद्ध किए गए हैं। यह बात अलग है कि धान खरीद की तिथि तय होने के बाद राइस मिलरों ने कुटाई व प्रोत्साहन राशि के दर में बढ़ोत्तरी के लिए जनपद स्तर पर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने शासन के अधिकारियों से वार्ता की लेकिन अच्छे परिणाम सामने नहीं आए। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 120 रुपये, मध्य प्रदेश में 200 रुपये, महाराष्ट्र में राइस मिलरों को 150 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि मिल रही है। जबकि इस प्रदेश में डीजल, बिजली का दर लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन कुटाई का दर 30 साल से वहीं प्रोत्साहन राशि का दर तीन साल से जस का तस है। इसको लेकर राइस मिलरों में नाराजगी है। शासन व प्रशासन के स्तर से कार्रवाई होने के भय से राइस मिलर किसानों से खरीदे गए धान की कुटाई कर रहे हैं। बहरहाल इस जिले में खरीद केंद्रों से संबद्ध किए गए राइस मिलरों ने किसानों से खरीदे गए धान की कुटाई करके एफसीआइ को केवल 203.00 एमटी चावल ही भेजा है। पीसीएफ एजेंसी को छोड़कर बाकी किसी एजेंसी के मिलरों ने चावल नहीं भेजा है।

राइस मिलर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि डीजल, बिजली का दर लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन कुटाई का दर 30 साल से वहीं प्रोत्साहन राशि का दर तीन साल से जस का तस है। इसको लेकर राइस मिलरों में नाराजगी है। शासन व प्रशासन के स्तर से कार्रवाई होने के भय से राइस मिलर किसानों से खरीदे गए धान की कुटाई कर रहे हैं। चावल की कुटाई का यह है हाल

एजेंसी : खरीदे धान(एमटी): एफसीआइ को भेजे चावल(एमटी)

खाद्य विभाग : 8035.87 : 00.00 पंजीकृत समितियां : 1424.73 : 00.00

पीसीएफ : 6660.82 : 203.00 पीसीयू : 3349.95 : 00.00

मंडी समिति : 380.18 : 00.00 एफसीआइ : 000.00 : 00.00

योग : 19851.55 : 203.00

chat bot
आपका साथी