यहां का मतदान केंद्र सात किलोमीटर दूर, जानें-क्या है व्यवस्था

गोरखपुर जेएनएन। देवरिया संसदीय क्षेत्र के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महुइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 09:27 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 09:27 AM (IST)
यहां का मतदान केंद्र सात किलोमीटर दूर, जानें-क्या है व्यवस्था
यहां का मतदान केंद्र सात किलोमीटर दूर, जानें-क्या है व्यवस्था

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया संसदीय क्षेत्र के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महुई के मतदाता आजादी के सात दशक बाद भी नाव से नदी पार कर वोट देने जाते हैं, जिनके पास साधन है वह बैकुंठपुर के रास्ते सात किलोमीटर की घुमावदार यात्रा कर मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं। यहां मदतान के लिए बुजुर्ग व महिला मतदाताओं को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ती है। इससे मतदान भी कम होता है। मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए नदी पार करना पड़ता है। इससे मतदान का फीसद कम हो जाता है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।

क्या कहते हैं ग्रामवासी

महुई गांव के निवासी ऋषिकेश यादव का कहना है कि जो मतदाता नाव से नदी पार नहीं करते हैं। उनको अपने साधन से सात किमी चक्कर लगाकर मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है। महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता जाने से कतराते है।

गांव के ही रामप्रवेश यादव उर्फ नेता का कहना है कि करीब एक हजार मतदाता हैं। नदी पार करने की दुश्वारी के चलते से महिला व बुजुर्ग मतदाता मतदान से वंचित हो जाते हैं, जिनके पास साधन है वह परिवार के साथ अपना वोट देते हैं। उधर शिव जी गोंड का कहना है कि पहले करौंदी मतदान केंद्र पर वोट पड़ता था। पंचायती व्यवस्था लागू होने के बाद मतदाताओं को नदी पार कर वोट देना पड़ रहा है। आयोग से शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ है। राजित यादव का कहना है कि आयोग मतदान के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन मतदान केंद्र तक जाने की व्यवस्था ठीक न होने के कारण मतदान फीसद हर बार कम होता है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शंभू यादव भी कुछ इसी तरह बोलते हैं। उनका कहना है कि मतदान फीसद बढ़ाने में सबसे बड़ा बाधक नदी बन रही है। लोग जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर मतदान करने जाते हैं। बुजुर्ग मतदाता तो वोट देने से वंचित हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी