प्‍लेटफार्म नंबर 6 पर इंतजार कर रहे थे यात्री, ऐन वक्‍त पर बदल गया प्‍लेटफार्म, जानें- फ‍िर क्‍या हुआ Gorakhpur News

गोरखपुर में मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस का प्लेटफार्म नंबर अचानक बदल दिया गया। इसके चलते कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 02:02 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 03:02 PM (IST)
प्‍लेटफार्म नंबर 6 पर इंतजार कर रहे थे यात्री, ऐन वक्‍त पर बदल गया प्‍लेटफार्म, जानें- फ‍िर क्‍या हुआ Gorakhpur News
प्‍लेटफार्म नंबर 6 पर इंतजार कर रहे थे यात्री, ऐन वक्‍त पर बदल गया प्‍लेटफार्म, जानें- फ‍िर क्‍या हुआ Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस का प्लेटफार्म नंबर अचानक बदल दिया गया। इसके चलते कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्‍चे परेशान हुए। दरअसल, अवध एक्सप्रेस दोपहर 1.20 बजे रवाना होती है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में यात्री पूर्व घोषित सूचना के आधार पर दोपहर 12 बजे से ही प्लेटफार्म छह पर जुटने लगे। ट्रेन लेट होने के चलते प्लेटफार्म पर यात्रियों की पूरी भीड़ जुट गई।

शाम छह बजे के आसपास अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो से जाएगी। इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग सीढिय़ों और लिफ्ट के जरिये गिरते-पड़ते किसी तरह दो नंबर पर पहुंचे। ट्रेन 6.10 बजे प्लेटफार्म पर पहुंची। स्टेशन प्रबंधक के अनुसार गलतफहमी में डिस्प्ले बोर्ड पर प्लेटफॉर्म छह की सूचना चल गई थी। जिसे बाद में सुधार लिया गया। यात्री समय से दो नंबर पर पहुंच गए और किसी की ट्रेन नहीं छूटने पाई।

छह एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे स्लीपर के अतिरिक्त कोच

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने छह एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15007 कृषक एक्सप्रेस में 15 व 17 को वाराणसी सिटी से तथा 15008 कृषक एक्सप्रेस में 16 नवंबर को शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न तिथियों में चौरीचौरा और छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में भी स्लीपर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी