नेपाल से चरस की तस्‍करी कर कानपुर ले जा रहा था तस्‍कर, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

नेपाल से चरस लेकर कानपुर जा रहे तस्कर को एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने चार दिसंबर की शाम रेलवे बस स्टेशन पर गिरफ्तार किया।पकड़ा गया आरोपित बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास 5.72 किलो ग्राम चरस बरामदा हुआ।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:01 PM (IST)
नेपाल से चरस की तस्‍करी कर कानपुर ले जा रहा था तस्‍कर, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
चरस के साथ बस स्टेशन पर पकड़ा गया तस्कर हुसैन अंसारी। एसटीएफ मीडिया सेल

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नेपाल से चरस लेकर कानपुर जा रहे तस्कर को एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने चार दिसंबर की शाम रेलवे बस स्टेशन पर गिरफ्तार किया।पकड़ा गया आरोपित बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास 5.72 किलो ग्राम चरस बरामदा हुआ। एसटीएफ ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ कैंट थाने एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कराया है।

बस स्‍टेशन से पकडा गया तस्‍कर

एसटीएफ के इस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह सूचना मिली कि नेपाल से चरस लाकर कानपुर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई ले जाने वाला तस्कर गोरखपुर आ रहा है। सूचना के आधार पर बस स्टेशन के पास घेराबंदी कर एसटीएफ ने शाम चार बजे आरोपित को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बनियान के अंदर बनाई गई झोलानुमा जेब में 5.72 किलोग्राम चरस मिला। एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, 910 रुपये, एटीएम कार्ड मिला।

बिहार का रहने वाला है आरोपित

पूछताछ में आरोपित की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थानाक्षेत्र स्थित गवनहा, बसवरिया निवासी हुसैन अंसारी के रुप में हुई।पूछताछ में हुसैन ने बताया कि उसका भाई हसन अंसारी जेल में है।उसके जरिए नेपाल में रहने वाले फैयाज से उसकी जान पहचान हुई। फैयाज से चरस लेकर वह कानपुर में झकरकट्टी के पास रहने वाले पीर मोहम्मद को देने जा रहा था। एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने हुसैन अंसारी के खिलाफ कैंट थाने में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कराया है।

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आए बाइक सवार शिक्षक की मौत

गुलरिहा इलाके में बरगदहीं-पिपराइच मार्ग पर बनचरा गांव के पास शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आए बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई।पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। रसूलपुर झुंगिया निवासी अजय सिंह बैलों में स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ाते थे। शनिवार की सुबह 11 बजे तबीयत खराब होने की जानकारी देते हुए स्कूल निकल गए।दोपहर में बनचरा गांव के पास बाइक व ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।हादसे के बाद भूंसी लदी ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर ही पलट गई।सिर में गंभीर चोट लगने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई।दो साल पहले उनकी शादी हुई थी।मौके पर पहुंचे पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।अजय ने हेलमेट नहीं लगाया था।

chat bot
आपका साथी