अर्ध सैनिक बल के हवाले होंगे सात वल्नरेबल मतदान केंद्र

देवरिया में तीन सदर कोतवाली में तो चार गौरीबाजार थाना क्षेत्र में हैं बूथ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:59 PM (IST)
अर्ध सैनिक बल के हवाले होंगे सात वल्नरेबल मतदान केंद्र
अर्ध सैनिक बल के हवाले होंगे सात वल्नरेबल मतदान केंद्र

देवरिया, जेएनएन: सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। सदर विधान सभा क्षेत्र में सात मतदान केंद्रों को वल्नरेबल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। यह बूथ अर्ध सैनिक बल के हवाले होंगे। जिले के आला अधिकारियों के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी इन बूथों पर विशेष नजर होगी।

सदर विधान सभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में कुल 184 मतदान केंद्रों पर 487 बूथ बनाए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 3700 जवानों की फोर्स लगाई जा रही है। जिसमें 14 कंपनी अर्ध सैनिक बल है। अभी तक हरियाणा, मेरठ समेत विभिन्न जगहों से छह कंपनी अर्ध सैनिक बल जनपद में आ गई है। जिले में 54 क्रिटिकल तो 7 वल्नरेबल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। वल्नरेबल मतदान केंद्र में गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कतौरा, देवगांव, कालावन, पथरहट व सदर कोतवाली के बांकी, सकरापार, सरौरा शामिल हैं। वल्नरेबल मतदान केंद्र के हर बूथ पर आधा सेक्शन अर्ध सैनिक बल की तैनाती रहेगी। जबकि अन्य बूथों पर एक हेड कांस्टेबल, दो सिपाही व दो होमगार्ड की तैनात रहेंगे। जिले में अभी तक 5258 लोगों को 107, 116 के तहत पाबंद किया जा चुका है। इसी तरह 9642 लाइसेंसी असलहे जमा कराने के साथ ही 9 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी