रेलवे अब सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की सैर कराएगा, जानें-कब से है बुकिंग और क्‍या है व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

यात्री आइआरसीटीसी के वेबसाइट या लखनऊ गोमतीनगर स्थित पर्यटन केंद्र के दफ्तर से टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का प्रति व्यक्ति किराया 62700 रुपये है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:22 PM (IST)
रेलवे अब सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की सैर कराएगा, जानें-कब से है बुकिंग और क्‍या है व्‍यवस्‍था Gorakhpur News
रेलवे अब सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की सैर कराएगा, जानें-कब से है बुकिंग और क्‍या है व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को देखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने दुबई की सैर कराने के लिए 23 से 28 नवंबर तक (छह दिन और पांच रात) का टूर पैकेज तैयार किया है। इसके तहत फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी।

डोर क्रूज, डाल्फिन शो एवं मिरेकल गार्ड घूमने का भी मौका

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार यात्री दुबई में बुर्ज खलीफा को देख रोमांचित होंगे। इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन शो और दूर-दूर तक फैले रेगिस्तान में डिजर्ट सफारी का भी आनंद ले सकेंगे। साथ ही दुनिया के बेहतरीन एमरेट्स मॉल में घूमने, डोर क्रूज की सैर, डाल्फिन शो, ग्लोबल विलेज एवं मिरेकल गार्ड घूमने का भी मौका मिलेगा।

दुबई भ्रमण कराने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था

टूर पैकेज के तहत दुबई का भ्रमण कराने के लिए लखनऊ से फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। यात्रा में ठहरने के लिए तीन सितारा होटलों की सुविधा मिलेगी। भारतीय नाश्ता, लंच और डिनर की व्यवस्था आइआरसीटीसी की तरफ से रहेगी। टिकटों की बुकिंग शुरू है।

यहां से करा सकते हैं बुकिंग

यात्री आइआरसीटीसी के वेबसाइट या लखनऊ गोमतीनगर स्थित पर्यटन केंद्र के दफ्तर से टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का प्रति व्यक्ति किराया 62700 रुपये तथा तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का प्रति व्यक्ति किराया 62500 रुपये निर्धारित है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का किराया बेड सहित 62000 रुपये तथा बिना बेड 56800 रुपये निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी