Railway Mega Block : कई ट्रेनें निरस्‍त, कई देरी से चलेंगी- यहां देखें पूरी सूची Gorakhpur News

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के कौवाबाग क्रासिंग पर 15 नवंबर तक यातायात ब्लाक लिया है। इस कारण कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:48 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 04:33 PM (IST)
Railway Mega Block : कई ट्रेनें निरस्‍त, कई देरी से चलेंगी- यहां देखें पूरी सूची Gorakhpur News
Railway Mega Block : कई ट्रेनें निरस्‍त, कई देरी से चलेंगी- यहां देखें पूरी सूची Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। अंडरपास निर्माण के लिए पूर्वोत्‍त रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के कौवाबाग क्रासिंग पर 15 नवंबर तक यातायात ब्लाक लिया है। रेल लाइन के नीचे लोहे के गार्डर लगाए जा रहे हैं। इसके चलते वाराणसी और नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों का संचलन प्रभावित है। 12 नवंबर को सुबह दस बजे के बाद लगभग सवा तीन घंटे का ब्लाक रहेगा। 5104 मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस देवरिया स्टेशन पर ही टर्मिनेट (रुक) जाएगी। वापसी में 15103 गोरखपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस देवरिया सदर से चलाई जाएगी। इसके अलावा नरकटियागंज रूट की तीन पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ गाडिय़ां रास्ते में टर्मिनेट होंगी। कई नियंत्रित होकर चलेंगी।

निरस्त होने वाली पैसेंजर ट्रेनें

55056-55055 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन 12, 13, 14 व 15 नवंबर को।

55079-55030 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 12 और 14 नवंबर को।

55073-55080 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 12 और 14 नवंबर को।

आज विलंब से चलने वाली ट्रेनें

गोरखपुर से चलने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 135 मिनट की देरी से चलेगी।

55119 नंबर की गोरखपुर-वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन 20 मिनट की देरी से चलेगी।

नियंत्रित होने वाली गाडिय़ां

13020 बाघ एक्सप्रेस 12 को 80 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।

 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 12 को 80 मिनट नियंत्रित रहेगी।

19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 12 को 90 मिनट व 14 को 170 मिनट नियंत्रित रहेगी।

15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित 12 को 75 मिनट नियंत्रित रहेगी।

15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 व 15 को 70 मिनट नियंत्रित होगी।

15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ 14 को 105 मिनट नियंत्रित रहेगी। 

बाधित रहा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलन

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के पनियहवा-वाल्मीकिनगर स्टेशन के बीच ट्रैक में आई तकनीकी खामी के चलते सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत कई गाडिय़ों का संचलन बाधित रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सत्याग्रह एक्सप्रेस पनियहवा में लगभग सवा घंटा खड़ी रही। इसी तरह गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाली 55073 सवारी गाड़ी पनियहवा में दो घंटे खड़ी रही। स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने कहा कि रूट खाली नहीं होने के चलते गाडिय़ों का संचलन प्रभावित हुआ।

chat bot
आपका साथी