कुंभ जाने वाले यात्रियों पर सरचार्ज लगाएगा रेलवे, पांच से 40 रुपये तक बढ़ेगा किराया

कुंभ स्‍नान करने जाने वाले यात्रियों से रेलवे सरचार्ज वसूलेगा। यह राशि पांच रुपये से लेकर चालीस रुपये तक होगी। रेलवे ने कुंभ के लिए ट्रेनों की विशेष व्‍यवस्‍था भी की है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:19 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 01:19 PM (IST)
कुंभ जाने वाले यात्रियों पर सरचार्ज लगाएगा रेलवे, पांच से 40 रुपये तक बढ़ेगा किराया
कुंभ जाने वाले यात्रियों पर सरचार्ज लगाएगा रेलवे, पांच से 40 रुपये तक बढ़ेगा किराया

गोरखपुर, (प्रेम नारायण द्विवेदी)। ट्रेन से प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करना है तो रेलवे को सरचार्ज देना होगा। यह सरचार्ज पांच से 40 रुपये के बीच होगा, जो अलग-अलग श्रेणियों के टिकट पर लगेगा। लाखों श्रद्धालुओं को प्रयाग के संगम तट पर कुंभ स्नान कराने के लिए रेलवे बोर्ड भी विशेष इंतजाम में जुट गया है। रेलवे भी इस पवित्र स्नान में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ कदमताल कर रहा है। कुंभ के दौरान सैंकड़ों विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और छोटे स्टेशनों पर भी विशेष टिकट की व्यवस्था की जाएगी।
टिकट पर होगा लोगो
इस बार कुंभ जाने वाले यात्रियों को रेलवे अलग तरह का टिकट उपलब्ध कराएगा। टिकटों पर कुंभ का लोगो और मुहर भी होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सरचार्ज के अनुसार कुंभ मेला के टिकटों की छपाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गोरखपुर का रेलवे प्रेस बंद होने के बाद प्रिंट कार्ड टिकट (पीसीटी) की छपाई कोलकाता में होगी। छोटे स्टेशनों पर अधिक से अधिक पीसीटी ही उपलब्ध होगा। कंप्यूटर जनरल (यूटीएस) और आरक्षित टिकटों को भी कुंभमय बनाने के लिए सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने तैयारी शुरू कर दी है। निर्धारित किराया के साथ सरचार्ज जोडऩे के लिए साफ्टवेयर तैयार किए जा रहे हैं।

इस तरह लगेगा सरचार्ज

- जनरल टिकटों पर पांच रुपये।

- स्लीपर टिकटों पर दस रुपये।

- एसी सेकेंड व थर्ड पर बीस रुपये।

- एसी प्रथम पर चालीस रुपये।

कुंभ के लिए रेलवे की तैयारी

- गोरखपुर व विभिन्न शहरों से इलाहाबाद सिटी के लिए चलेंगी 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें।

- 13 जनवरी से पांच मार्च के बीच इलाहाबाद रूट की सभी गाडिय़ों में लगेंगे अतिरिक्त कोच।

- छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी स्पेशल, पैसेंजर और एक्सप्रेस गाडिय़ां।

- सुरक्षा के लिए तैनात होंगी आरपीएसएफ की एक और आरपीएफ की चार कंपनियां।

- एक कंपनी में तैनात होंगे तीन अधिकारी और आरपीएफ के 500 जवान।

- छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, खोले जाएंगे अतिरिक्त टिकट काउंटर।

- व्यवस्था पर नजर रखने के लिए तैनात होंगे पूर्वोत्तर रेलवे के 13 अधिकारी और 12 सौ कर्मचारी।

- श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए इलाहाबाद सिटी, दारागंज और झूंसी स्टेशन पर तैयार हो रहे बाड़े।

- इलाहाबाद सिटी, दारागंज व झूंसी में अलग से टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, पीने के पानी की व्यवस्था व प्रसाधन केंद्र।

- इन स्टेशनों पर अलग से मुस्तैद रहेगा आरपीएफ का एक अधिकारी और 200 जवान।

- चिकित्सा अधिकारी, हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट ड्रेसर, हास्पिटल अटेंडेंट की भी होगी तैनाती। 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा।

chat bot
आपका साथी