वीवीआइपी दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गोरखपुर विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार वीवीआइपी दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 02:04 AM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 02:04 AM (IST)
वीवीआइपी दौरे को लेकर  स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
वीवीआइपी दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गोरखपुर

विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार वीवीआइपी दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 18 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। जरूरत के मुताबिक चुनाव नजदीक आने पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जरूरी दवाओं के साथ सभी ग्रुप के रक्त सुरक्षित रखे गए हैं।

सभी डाक्टरों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद करते हुए उनसे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा गया है। अस्पताल के हृदय विभाग को सेफ हाउस बनाया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अंबुज श्रीवास्तव के अनुसार फिलहाल इमरजेंसी में 18 बेड आरक्षित किए गए हैं। तीन फरवरी के बाद से जरूरत के मुताबिक आरक्षित बेडों की संख्या 20 से 25 की जाएगी। दवाओं के पूरे इंतजाम किए गए हैं। डाक्टर-कर्मचारियों के अवकाश रद कर दिए गए हैं।

--------------

50 से अधिक डाक्टरों की ड्यूटी

सोमवार को शहर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आदि के दौरे को देखते हुए 50 से अधिक डाक्टरों व स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। इनकी ड्यूटी फ्लीट, सेफ हाउस, फूड आदि की टीमों में लगाई गई थी।

---------

chat bot
आपका साथी