गोरखपुर के रास्ते दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल Gorakhpur News

रेलवे बोर्ड ने एक जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 व शयनयान श्रेणी के 8 सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 11:02 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 11:02 AM (IST)
गोरखपुर के रास्ते दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल Gorakhpur News
त्‍योहारों पर रेलवे ने गोरखपुर के रास्‍ते एक और ट्रेन को मंजरी दी है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूजा स्पेशल एक फेरा में ही चलाई जाएगी। सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 व शयनयान श्रेणी के 8 सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

इन तिथियों में चलेगी पूजा स्पेशल

04014 नंबर की दिल्ली- सहरसा स्पेशल 17 नवंबर को रात 10.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बरेली, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 11.45 बजे छूटेगी। छपरा के रास्ते शाम 7.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

04013 नंबर की सहरसा- दिल्ली स्पेशल 18 नवंबर को रात 10.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 6.25 बजे छूटेगी। सीतापुर, बरेली और मुरादाबाद के रास्ते शाम 7.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए खुला वेटिंग हाल

आम रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बारिश या ठंड में अब उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म नंबर एक स्थित सबसे बड़े वेटिंग हाल को खोल दिया है। कोई भी अधिकृत यात्री वेटिंग हाल में ट्रेनों की प्रतीक्षा कर सकता है। फिलहाल, स्टेशन परिसर में वेटिंग टिकट और अनधिकृत यात्रियों के प्रवेश पर रोक है। जनरल और प्लेटफार्म टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है। कंफर्म टिकट पर ही ट्रेनों को यात्रा की अनुमति मिल रही है।

छठ में बढ़ी भीड़, ट्रेनों में नो रूम

छठ पर्व में अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और पंजाब आदि से गोरखपुर आने वाली स्पेशल ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। अधिकतर ट्रेनों की जनरल श्रेणियों में नो रूम है। कंफर्म ही नहीं वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा। पूर्वांचल और बिहार जाने वाले लोग परेशान हैं। सर्वाधिक परेशानी अहमदाबाद से आने वाले लोगों को हो रही है। अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 17 से 24 नवंबर तक शयनयान और टूएस श्रेणी में टिकट ही नहीं मिल रहा। लालगढ़ से चलकर दिल्ली और गोरखपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ तक जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस में 17 नवंबर को सभी श्रेणियों में नो रूम है। आलम यह है कि टिकट नहीं मिल रहा तो लोग तत्काल की तरफ भाग रहे हैं।

chat bot
आपका साथी