सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- अवैध कब्जा हुआ तो थानेदार होंगे जिम्‍मेदार, कड़ी कार्रवाई होगी Gorakhpur News

मुख्‍यमंत्री ने कहा जिस थाना क्षेत्र से अवैध कब्जे की शिकायत मिले वहां के एसओ को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई तय की जाए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:16 AM (IST)
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- अवैध कब्जा हुआ तो थानेदार होंगे जिम्‍मेदार, कड़ी कार्रवाई होगी Gorakhpur News
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- अवैध कब्जा हुआ तो थानेदार होंगे जिम्‍मेदार, कड़ी कार्रवाई होगी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन के दौरान तब खफा हो गए जब उन्हें कुशीनगर और गोरखपुर के राजेंद्र नगर से आए कुछ फरियादियों से जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली। राजेंद्र नगर की महिला फरियादी की शिकायत पर तो उन्होंने गोरखनाथ एसओ के खिलाफ कार्रवाई तक का निर्देश दे डाला। उन्होंने यह भी कहा कि जिस थाना क्षेत्र से अवैध कब्जे की शिकायत मिले, वहां के एसओ को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई तय की जाए।

मंडलायुक्‍त और आइजी को तत्‍काल अमल करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर और आइजी जयनारायण सिंह को निर्देश दिया कि जमीन, मकान और दुकान के कब्जे की हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। ऐसे मामलों के निस्तारण तत्काल कराया जाएगा। उनका कहना था कि अवैध कब्जा करने वाले माफिया ऐसी कानूनी अड़चने पैदा कर देते हैं कि पीडि़त पक्ष मानसिक और आर्थिक क्षति का शिकार हो जाता है।

मुख्‍यमंत्री ने 350 लोगों की फरियाद सुनी

इससे पहले मुख्यमंत्री की गुरुवार की सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। मुख्यमंत्री सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे। एक घंटे चले कार्यक्रम में उन्होंने करीब 350 लोगों की फरियाद सुनी। महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की जयंती-पुण्यतिथि समारोह के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए। 

chat bot
आपका साथी