युद्ध को प्रॉक्सी वार न कहें : योगेंद्र

गोरखपुर : परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव ऐसे लोगों से काफी खफा हैं, जो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2018 01:01 AM (IST)
युद्ध को प्रॉक्सी वार न कहें  : योगेंद्र
युद्ध को प्रॉक्सी वार न कहें : योगेंद्र

गोरखपुर :

परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव ऐसे लोगों से काफी खफा हैं, जो दो देशों के बीच युद्ध को प्रॉक्सी वार की संज्ञा दे देते हैं। उनकी नजर में ऐसे लोग तरस के पात्र हैं। इनको देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं। उन्हें तो बस ऐशोआराम की जिंदगी चाहिए।

सूबेदार योगेंद्र साहित्य समागम में शिरकत करने के लिए रविवार को शहर में थे और कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान संवाददाताओं से मुखातिब थे। बातचीत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए युद्ध को प्रॉक्सी वार बताने वालों को उन्होंने नसीहत दी कि यदि देश सुरक्षित होगा, तभी ऐशोआराम की जिंदगी के बारे में सोचा जा सकेगा। देश की सुरक्षा और ऐशोआराम एक-दूसरे के पूरक हैं। यह हर व्यक्ति को समझाना होगा, खासकर युवाओं को। इस क्रम में उन्होंने बच्चों को देश की सेना का इतिहास पढ़ाने की पुरजोर वकालत की। अपनी सक्रियता की चर्चा करते हुए सूबेदार योगेंद्र ने बताया कि इस समय वह सेना की ट्रेनिंग विंग का हिस्सा हैं, जहां केवल लक्ष्य की चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा है और हमेशा ऊंचा रहेगा। सेना के प्रति युवाओं का आकर्षण कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात बेबुनियाद है। आज भी देश के लिए कुर्बानी देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। यह देश वीर जवानों का है, ऐसे में सेना के प्रति आकर्षण कम होने का सवाल ही नहीं उठता।

chat bot
आपका साथी