शिवालयों में आज उमड़ेंगे श्रद्धालु, होगा जलाभिषेक Gorakhpur News

श्रावण मास का पहले सोमवार 11 जुलाई को है। शिवालयों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे।

By Edited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 10:30 AM (IST)
शिवालयों में आज उमड़ेंगे श्रद्धालु, होगा जलाभिषेक Gorakhpur News
शिवालयों में आज उमड़ेंगे श्रद्धालु, होगा जलाभिषेक Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। श्रावण मास का पहला सोमवार 22 जुलाई को है। शिवालयों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। आस्था के जल से भोलेनाथ नहलाए जाएंगे। सभी शिवमंदिर सज धजकर तैयार हैं। रंगरोगन, साफ-सफाई होने से मंदिरों की चमक दमक बढ़ी हुई है। गर्भगृह में शिव¨लग के ऊपर जलस्त्रोत का इंतजाम किया गया है। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगा।
शहर से दस किलोमीटर दूर स्थित बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए विधिवत व्यवस्था बनाई गई है। यहां भोर से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। शहर कोतवाल एमपी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस बल की मुस्तैदी डारीडीहा चौराहे से मंदिर तक रहेगी। भीड़ को देखते हुए वाहनों को परिसर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। जिससे आवागमन प्रभावित न हो सके। इसके अलावा गर्भगृह में भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जिससे भीड़ न बढ़ने पाए। बस्ती-फैजाबाद हाइवे पर स्थित तिलकपुर शिवमंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी।
यहां जलाभिषेक करने वालों की संख्या बढ़ जाएगी। बस्ती-मुंडेरवा मार्ग पर स्थित देवरिया बाबा शिवालय, कड़र खास शिवमंदिर पर भी जलाभिषेक की तैयारी पूरी हो चुकी है। मान्यता है कि श्रावण मास के सोमवार को शिव¨लग पर जलाभिषेक करने से महादेव प्रसन्न होते हैं।
बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक आज रुधौली क्षेत्र के बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक का आयोजन 22 जुलाई को किया गया है। कार्यक्रम संयोजक अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इस दौरान भव्य शिव जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
chat bot
आपका साथी