Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से एक की मौत, 15 नए मरीज मिले

गोरखपुर में कोरोना संक्रमित एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और 15 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पांच लोग शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 21261 हो गई है। 352 की मौत हो चुकी है। 20681 स्वस्थ हो चुके हैं। 228 सक्रिय मरीज हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:05 AM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से एक की मौत, 15 नए मरीज मिले
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण से एक की मौत हो गई और 15 लोग संक्रमित मिले। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। मंगलवार को गोरखपुर में कोरोना संक्रमित एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 922 निगेटिव व 15 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पांच लोग शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 21261 हो गई है। 352 की मौत हो चुकी है। 20681 स्वस्थ हो चुके हैं। 228 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की। 

सिंघडिय़ा निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। सोमवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका शव कोविड प्रोटोकाल के तहत स्वजन को सौंप दिया गया। सीएमओ ने कोरोना से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि बचाव, उपचार से कई गुना बेहतर है। शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और बार-बार हाथों की सफाई करने से हम सिर्फ कोरोना ही नहीं, अनेक प्रकार की बीमारियों से बच जाते हैं। 

वैक्सीन लगने के बाद भी रहें सावधान

सीएमओ ने बताया कि कोरोना वैक्सीन एक-दो दिन में आ जाएगी। 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जानी है। वैक्सीन लगने के बाद भी पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। यह सिर्फ कोरोना से ही नहीं, हमें अनेक बीमारियों से बचाएगा। इसलिए लापरवाही बिल्कुल न करें।

चरगांवा में मिले सबसे ज्यादा मरीज

चरगांवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। इनकी संख्या सात है। मरीजों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर शाहपुर थाना क्षेत्र है, यहां तीन मरीज मिले हैं। अन्य पांच थाना क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

इन थाना क्षेत्रों में मिले इतने मरीज

शहरी क्षेत्र 

गोरखनाथ- 01

कैंट- 01

शाहपुर- 03

ग्रामीण क्षेत्र 

कैंपियरगंज- 01

पिपराइच- 01

चरगांवा- 07

भटहट- 01

सिद्धार्थनगर तीन कोरोना पाजिटिव मिले 

सिद्धार्थनगर में मंगलवार को 1020 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। सात व्यक्ति स्वस्थ हुए। अब तक 4040 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3926 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 52 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 66 है। सीएमओ डाक्टर इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि आई रिपोर्ट में बढ़नी कस्बे एवं देखरी में एक, उसका बजार के भिटिया में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी