गोरखपुर में दुकानदार की पिटाई कर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार Gorakhpur News

दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला रजत अग्रहरी उर्फ कल्लन भाजपा नेता का भतीजा है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद आरोपित धमकी देने लगा कि पुलिस कुछ नहीं करेगी। वह जो चाहेगा थाने में वही होगा।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:53 PM (IST)
गोरखपुर में दुकानदार की पिटाई कर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार Gorakhpur News
पुलिस की गिरफ्त में दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला बदमाश। सौ.पुलिस मीडिया सेल।

गोरखपुर, जेएनएन। दुकानदार की पिटाई कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया। वारदात में शामिल बदमाश के दूसरे साथियों की तलाश चल रही है।

दरगहिया के मौर्या टोला निवासी मुनिंद्र पांडेय और रोहित सिंह कूड़ाघाट तिराहे पर इलेक्ट्रानिक की एक दुकान चलाते हैं। 31 मई की रात में कूड़ाघाट के रहने वाले बदमाश रजत अग्रहरी उर्फ कल्लन, जिनित सिंह ने अपने साथियों के साथ मुनिंद्र को घेर लिया। पिटाई कर मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने उससे कहा कि इलाके में दुकान चलाना है तो हर महीने रुपये देते रहो। विरोध करने पर कार शीशा तोड़कर दिया। उसमें रखे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गए। बदमाशों की यह करतूत दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। तहरीर के साथ ही उन्होंने घटना की फुटेज कैंट पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रंगदारी, मारपीट, धमकी, तोडफ़ोड़ व चोरी करने का केस दर्ज किया था। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कैंट सुधीर सिंह ने कूड़ाघाट तिराहे पर खड़े रजत अग्रहरी को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश चल रही है।

भाजपा नेता का भतीजा है आरोपित

दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला रजत अग्रहरी उर्फ कल्लन भाजपा नेता का भतीजा है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद आरोपित धमकी देने लगा कि पुलिस कुछ नहीं करेगी। वह जो चाहेगा थाने में वही होगा। कुछ देर बाद फोन करके धमकी भी दिया कि पुलिस चौकी पर आओ वहीं बैठा हूं। लेकिन कैंट थानेदार ने सख्ती दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपित को दबोच लिया।

आरोपित को गिरफ्तार करके भेजा जेल

बड़हलगंज कोतवाली पुलिस ने अपहरण के आरोप में वांछित आरोपित अजय उर्फ कपूर चंद मौर्य निवासी भवनियापुर थाना गोला को अंबेडकर तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेजा है। कोतवाली के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज था। उसकी तलाश की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी