अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा नाश्ता और भोजन

रेलवे प्रशासन ने सात एक्‍सप्रेस ट्रेनों में खाने-पीने की व्‍यवस्‍था कर दी है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:31 PM (IST)
अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा नाश्ता और भोजन
अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा नाश्ता और भोजन

गोरखपुर (जेएनएन)। गोरखपुर से लखनऊ के बीच अब यात्रियों को नाश्ता और भोजन आदि के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं है, उनमें भी खानपान की बेहतर सुविधा मिलेगी। गोरखपुर से लखनऊ के बीच 12531/12532 इंटरसिटी और 12555/12556 गोरखधाम सहित सात एक्सप्रेस ट्रेनों में ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

गोरखपुर से लखनऊ के बीच यात्रियों को नाश्ता और भोजन परोसने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने दिल्ली की एक निजी फर्म को अधिकृत किया है। फर्म यात्रियों की मांग पर गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित जनआहार से नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराएगी। विभागीय जानकारों के अनुसार यात्रियों को यह सुविधा प्रयोग के आधार पर अगले छह माह तक मिलेगी। परिणाम बेहतर रहा तो इस सुविधा को आगे के लिए भी बढ़ा दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आइआरसीटीसी की देखरेख में एक निजी फर्म जन आहार का संचालन कर रही है।

जन आहार चलाने वाली फर्म देगी सुविधा
जन आहार चलाने वाली फर्म ही ट्रेन साइड वेंडिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराएगी। दरअसल, गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर खानपान को लेकर यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा र ही है। जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं हैं, उनके यात्री पानी के लिए भी तरस जाते हैं। अब ट्रेन साइड वेंडिंग सुविधा के तहत यात्री निर्धारित ट्रेनों में भी चाय-पानी, नाश्ता और भोजन की मांग कर सकते हैं।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

12555/12556 गोरखधाम, 15707

15708 आम्रपाली, 13019

13020 बाघ, 12531

12532 इंटरसिटी, 12203

12204 गरीब रथ, 15909

15910 अवध-असम और 15065

15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस।

एनईआर की इन ट्रेनों में पेंट्रीकार
12541/12542 गोरखपुर- एलटीटी- गोरखपुर, 12511/12512 राप्ती सागर एक्सप्रेस, 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 12591/12592 गोरखपुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर- ओखा एक्सप्रेस, 12559/12560 शिवगंगा एक्सप्रेस, 12587/12588 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15097/15098 अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे रूट से चलने वाली गोदान, कुशीनगर, वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति आदि एक्सप्रेस में भी पेंट्रीकार की सुविधा है।

chat bot
आपका साथी