Coronavirus: बीआरडी में होने लगी दूने सैंपलों की जांच Gorakhpur News

एक मशीन में एक बार 32 सैंपल लगते हैं। इस तरह एक साथ अब 64 सैंपलों से एक साथ आरएनए अलग किए जा सकेंगे। इसमें मात्र आधा घंटा लगेगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 11:15 AM (IST)
Coronavirus: बीआरडी में होने लगी दूने सैंपलों की जांच Gorakhpur News
Coronavirus: बीआरडी में होने लगी दूने सैंपलों की जांच Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को दो आरएनए एस्ट्रक्टर मशीनें मिल गई हैं। इससे कोरोना संक्रमण के दूने सैंपलों की जांच होने लगी है। पहले एक दिन में लगभग चार सौ सैंपलों की जांच होती थी। मशीनें मिलने के बाद गुरुवार से आठ सौ सैंपलों की जांच होने लगी है।

पहले मैनुअल करने पर लगते थे तीन घंटे, मशीन से शुरू हुआ काम

कोरोना जांच के पहले सैंपल से आरएनए अलग किया जाता है। पहले यह कार्य मैनुअल (हाथ से) किया जाता था। अब मशीन से होने लगा है। एक मशीन में एक बार 32 सैंपल लगते हैं। इस तरह एक साथ अब 64 सैंपलों से एक साथ आरएनए अलग किए जा सकेंगे। इसमें मात्र आधा घंटा लगेगा। पहले 16 सैंपलों से आरएनए एक साथ अलग किए जाते थे, इसमें 45 मिनट लगता था। इस तरह 64 सैंपलों से  अलग करने में तीन घंटे लग जाते थे।

अब मिल गईं हैं दो मशीनें

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के अनुसार हमारे पास एक आरएनए एस्ट्रक्टर था। उसे क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान को दे दिया गया था। यहां मैनुअल कार्य होता था। अब दो मशीनें मिल जाने से कोरोना संक्रमण के सैंपलों की जांच में तेजी आ गई है। अब रोज दूने सैंपलों की जांच हो रही है। इससे काफी सहूलियत मिल गई है। बताते चलें कि गोरखपुर में ही दोनो मंडलों के कोरोना की जांच हो रही है। इधर बड़ी संख्‍या में मरीजों के सैंपल गोरखपुर बीआरडी मेडिकल भेजे जा रहे हैं। दो मशीन होने के कारण जांच भी उसी तरह से तेजी के साथ हो रही है। 

हॉट-स्पॉट वाले क्षेत्रों में हुआ छिड़काव

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पाये जाने के बाद हॉट-स्पॉट घोषित किये गए इलाकों में नगर निगम की टीम लगातार छिड़काव कर रही है। गुरुवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने निगम के दस्ते के साथ भालोटिया मार्केट, डीआईजी बंगला के सामने की गली, डीआईजी बंगला, मुन्ना ङ्क्षसह की गली बेतियाहाता, गोङ्क्षवद नगरी, तुर्कमानपुर, खूनीपुर आदि हॉट-स्पॉट एरिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट की घोल का छिड़काव कराया।

chat bot
आपका साथी