अब एक छत के नीचे सैलानियों को सारी सहूलियतें

गोरखपुर : गोरखपुर में आने के बाद अब सैलानियों को पर्यटन से जुड़ी जानकारी और सुविधाआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 01:39 AM (IST)
अब एक छत के नीचे सैलानियों को सारी सहूलियतें
अब एक छत के नीचे सैलानियों को सारी सहूलियतें

गोरखपुर : गोरखपुर में आने के बाद अब सैलानियों को पर्यटन से जुड़ी जानकारी और सुविधाओं के लिए भटकना नहीं होगा। यहां के क्षेत्रीय पर्यटन दफ्तर आते ही न केवल उन्हें पर्यटन से जुड़ी तमाम तरह की जरुरी सुविधाएं मुहैया हो जाएंगी बल्कि इससे जुड़ी समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा। सैलानियों की बढ़ती आवक को देखते हुए विभाग ने उन्हें एक छत के नीचे हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने दफ्तर भवन को पर्यटन भवन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। शासन से 1.11 करोड़ की धनराशि मिलने के बाद ई-टेंड¨रग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

ऐसा नहीं कि पर्यटन विभाग के भवन में पहले से इसके लिए कोई इंतजाम ही नहीं है। बाकायदा रेस्तरां के लिए एक हाल, पर्यटकों को रिहाइश के लिए आठ कमरे, स्वागत व अतिथि कक्ष आदि की व्यवस्था भवन निर्माण के दौरान ही कर दी गई थी। बावजूद इसके सैलानियों को इसका लाभ अब तक नहीं मिल सका है। वजह साफ थी, भवन निर्माण में इसके लिए विकल्प तो छोड़ दिया गया लेकिन यह विकल्प विभागीय लापरवाही व उपेक्षा के चलते सैलानियों की सुविधा नहीं बन सका। छह महीने पहले इसे लेकर विभाग में चेतना जागी तो दफ्तर को पर्यटन भवन के रूप में विकसित करने लिए एक करोड़ से अधिक का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया। इसी का नतीजा है कि शासन ने प्रस्ताव के मुताबिक 1.11 करोड़ रुपये जारी किए हैं और क्षेत्रीय पर्यटन विभाग ने इस धनराशि से दफ्तर भवन को पर्यटन भवन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की कोशिश है कि दफ्तर में सिंगल विंडो व्यवस्था लागू की जाए, जिससे सैलानियों को यहां पहुंचते ही प्राथमिक रूप से हर सुविधा मिल सके।

-----

पर्यटन भवन में सैलानियों को मिलेगी यह सुविधा

रेस्तरां में मिलेगा व्यंजन : दफ्तर भवन के पहले तल पर बने हाल में रेस्तरां खोला जाएगा, जिसमें सैलानियों को मन-मुताबिक व्यंजन उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।

फौरी रिहाइश का होगा इंतजाम : पर्यटन से जुड़ी जानकारी के लिए दफ्तर पहुंचने वाले सैलानियों के लिए वहां मौजूद कमरों में ठहराव का फौरी इंतजाम किया जाएगा।

मिलेगी बैंकर्स की सुविधा : सैलानियों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन भवन में एक छोटा दफ्तर बनाने के लिए बैंकर्स को भी आमंत्रण भेजा जाएगा।

ट्रेवलर्स भी रहेंगे मौजूद : दफ्तर भवन में ट्रेवलर्स को भी स्थान दिया जाएगा, जिससे सैलानियों को पर्यटन स्थलों तक जाने के लिए वाहन सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।

गाइड की रहेगी उपलब्धता : इच्छुक सैलानियों के लिए पर्यटन भवन में मार्गदर्शन के लिए गाइड भी उपलब्ध रहेंगे।

------

पर्यटन दफ्तर को पर्यटन भवन के रूप में विकसित करने के लिए शासन ने 1.11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। ई-टेंड¨रग की प्रक्रिया के बाद जल्द से जल्द इसे लेकर काम शुरू करा दिया जाएगा। इस रकम से पर्यटन भवन का आकर्षण तो बढ़ाया ही जाएगा, पर्यटकों को सभी प्राथमिक सुविधाएं भी यहां उपलब्ध कराई जाएंगी।

रवीेंद्र कुमार मिश्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, गोरखपुर

chat bot
आपका साथी