हमसफर एक्‍सप्रेस से आसान होगी दिल्ली की राह, आसानी से मिल जाएगा कन्फर्म टिकट- जानें कैसे ?

हमसफर एक्सप्रेस में गोरखपुर से आनंदविहार (दिल्ली) तक यात्रा करने वाले लोगों की राह आसान होगी। यात्रियों की मांग और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sat, 25 Dec 2021 01:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 07:59 AM (IST)
हमसफर एक्‍सप्रेस से आसान होगी दिल्ली की राह, आसानी से मिल जाएगा कन्फर्म टिकट- जानें कैसे ?
हमसफर से आसान होगी दिल्ली की राह, आसानी से मिल जाएगा कन्फर्म टिकट। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। हमसफर एक्सप्रेस में गोरखपुर से आनंदविहार (दिल्ली) तक यात्रा करने वाले लोगों की राह आसान होगी। यात्रियों की मांग और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली 12571-12572 व 12595-12596 नंबर की हमसफर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक स्थाई कोच लगाने का अहम निर्णय लिया है। अब इस ट्रेन में 25 दिसंबर से 18 की जगह 19 वातानुकूलित कोच लगने लगेंगे। इससे यात्रियों को कन्‍फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। सभी को कन्‍फर्म टिकट मिल जाएंगे।

कोच बढ़ने से आसानी से मिल जाएगा कन्‍फर्म टिकट

कोच के बढ़ते ही आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाएंगे। लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा। फिलहाल, गोरखपुर से रोजाना चलने वाली हमसफर वर्तमान बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चल रही है। शुक्रवार को जाने वाली 12571 हमसफर में 38 वेटिंग हैं। रेलवे प्रशासन ने देहरादून एक्सप्रेस में भी दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच बढ़ाकर लोगों की राह आसान बना दिया है।

तीन ट्रेनों में साधारण की जगह वातानुकूलित पेंट्रीकार

पूर्वोत्तर रेलवे की तीन ट्रेनों में साधारण की जगह वातानुकूलित पेंट्रीकार लगाई जाएंगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में वातानुकूलित पेंट्रीकार लगने लगी है। 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 13 जनवरी से तथा 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस में 10 जनवरी से वातानुकूलित पेंट्रीकार लगने लगेगी। वातानुकूलित पेंट्रीकार लगने से दुर्घटनाओं पर रोक तो लगेगी ही यात्रियों को समय पर मनपसंद नाश्ता और भोजन मिलता रहेगा।

आज अंबाला से चलेगी अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 25 दिसंबर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अंबाला से चलाई जाएगी। 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अंबाला से चलेगी। 26 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर नई दिल्ली से चलेगी।

chat bot
आपका साथी