पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर होगी चर्चा

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में 'पूर्वी उत्तर प्रदेश क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 01:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 01:40 AM (IST)
पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक  विरासत पर होगी चर्चा
पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर होगी चर्चा

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में 'पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत' विषय पर मंगलवार से दो दिवसीय संगोष्ठी की शुरुआत हो रही है। मेजबान विभागाध्यक्ष प्रो. राजवंत राव ने बताया कि संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शोध संस्थाओं के विद्वान शिक्षकों, शोधार्थियों आदि की सहभागिता होगी। विश्वविद्यालय के संवाद भवन सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय इतिहास पुरातत्व परिषद के अध्यक्ष प्रो. केएन दीक्षित की मौजूदगी होगी जबकि बीएचयू के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सीताराम दुबे का विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन होगा। बुधवार को समापन सत्र में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के प्रो. दयानाथ त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे जबकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जेएन पाल और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डीपी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे।

chat bot
आपका साथी