महराजगंज डीएम ने की चुनाव संबंधी तैयारियाें की समीक्षा, दिए निर्देश

कंट्रोल रूम को निर्देश दिया कि टेलीफोन नंबरों पर फोन करके पुष्टि कर लें कि जो नंबर लगे हैं वह कार्य कर रहे हैं या नहीं। इंटरनेट मीडिया पोर्टल पर बिना अनुमति के विज्ञापन चलाने पर नोटिस जारी की जाए तथा प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 08:50 AM (IST)
महराजगंज डीएम ने की चुनाव संबंधी तैयारियाें की समीक्षा, दिए निर्देश
महराजगंज डीएम ने की चुनाव संबंधी तैयारियाें की समीक्षा, दिए निर्देश। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बैठक कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए पहले से ही सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने व्यय अनुवीक्षण व नियंत्रण, स्टेटिक टीम, उडन-दस्ता, वीडियोग्राफी, कंट्रोल रूम, पुलिस फोर्स, बैरिकेडिंग, वाहन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।

इंटरनेेट मीडिया पर बिना अनुमति विज्ञापन चलने पर जारी होगी नोटिस

उन्होंने कंट्रोल रूम को निर्देश दिया कि कम्युनिकेशन प्लान के तहत लगे टेलीफोन नंबरों पर फोन करके पुष्टि कर लें कि जो नंबर लगे हैं, वह कार्य कर रहे हैं या नहीं। इंटरनेट मीडिया पोर्टल पर बिना अनुमति के विज्ञापन चलाने पर नोटिस जारी की जाए तथा प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने बूथों पर विद्युत, स्वच्छ पेयजल, बाउंड्री के साथ-साथ अन्य कार्यों पर जानकारी हासिल करते हुए संतोष जाहिर की।

यह अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सीलम, वरिष्ठ कोषाधिकारी शालीग्राम, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, मो. जसीम, पीडी राजकरन पाल, डीडीओ जगदीश त्रिपाठी सहित सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

एक फरवरी से होगा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपंन कराने के लिए एक फरवरी से छह फरवरी तक मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दो पालियों में आईटीएम चेहरी में दिया जाएगा। प्रत्येक पाली में 500 तक मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। सीडीओ, प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र पर चार टीकाकरण टीम, दो डाक्टर टीम, हेल्प डेस्क पर मास्क,सैनिटाइजर, सुरक्षा के लिए पुरुष व महिला आरक्षी तथा ट्रैफिक के लिए पुलिस व्यवस्था रहेगी।

बिजली की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था के लिए जेनरेटर करने का किया इंतजाम

प्रशिक्षण के समय विद्युत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जनरेटर, मोबाइल टायलेट, पानी टंकी, साफ-सफाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। द्वितीय प्रशिक्षण 19 से 28 फरवरी तक होगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और सभी प्रशिक्षण कार्मिकों को सात फरवरी से 10 फरवरी तक कोविड टीकाकरण भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी