लूट के मामले में बीएसएफ जवान पर कार्रवाई के लिए पठानकोट भेजा गया पत्र Gorakhpur News

झंगहा थाने के ग्राम सरार निवासी बीएसएफ जवान पंचदेव यादव को सप्ताह भर पूर्व गगहा पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 182 क्विंटल गुड़ बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक पंचदेव ने खुद को बीएसएफ का जवान बताया था।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:31 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:31 AM (IST)
लूट के मामले में बीएसएफ जवान पर कार्रवाई के लिए पठानकोट भेजा गया पत्र Gorakhpur News
बीएसएफ जवान से संबंधित मामले का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। सप्ताह भर पूर्व 182 क्विंटल गुड़ के साथ पकड़े गए बीएसएफ जवान पर कार्रवाई के लिए पंजाब के पठानकोट स्थित उसके बटालियन को पुलिस ने पत्र लिखा है। आरोपित को गगहा पुलिस 14 जनवरी को ही उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

182 क्विंटल गुड़ के साथ पकड़ा गया था बीएसएफ जवान पंचदेव

झंगहा थाने के ग्राम सरार निवासी बीएसएफ जवान पंचदेव यादव को सप्ताह भर पूर्व गगहा पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 182 क्विंटल गुड़ बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक पंचदेव ने खुद को बीएसएफ का जवान बताया था, लेकिन उसके पास से कोई आई कार्ड नहीं बरामद हुआ था। ऐसे में पुलिस पंचदेव के बीएसएफ जवान होने को लेकर संशय में थी। पंचदेव ने अपनी तैनाती पंजाब के पठानकोट में बताई थी। उसकी तैनाती को लेकर एसपी दक्षिणी ने पठानकोट में बीएसएफ बटालियन के अधिकारियों से संपर्क साधा। वहां से यह स्पष्ट हो गया कि पंचदेव बीएसएफ का जवान ही है। शुक्रवार को एसपी दक्षिणी ने बीएसएफ बटालियन पटानकोट को पत्र भेजकर पंचदेव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने को कहा है। एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित ने अपराध करने के साथ बीएसएफ की वर्दी को भी बदनाम करने की कोशिश की है। ऐसे में उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। बता दें आरोपित ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पखवारा भर पूर्व लखीमपुर खीरी से बड़े पैमाने पर गुड़ की चोरी की थी। इसमें 182 क्विंटल गुड़ उसके पास से बरामद हुआ था। 

बेचने निकला था चोरी की बुलेट, पुलिस ने पकड़ा

चोरी की बुलेट बेचने निकले एक व्यक्ति को गगहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के असवनपार से गिरफ्तार किया है। आरोपित अंकित यादव निवासी ग्राम पांडेयपार थाना गोला ने बीते 18 जनवरी को बुलेट रामनगर(बासीपार) से चोरी की थी। बाइक रामनगर के ही मोहन सिंह की है। पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी। पता चला कि असवनपार में अंकित चोरी की बाइक बेंचने की तैयारी में है। सूचना पर उप निरीक्षक मो.मोबीन ने हमराहियों के साथ दबिश देकर आरोपित को पकड़ लिया। छानबीन के दौरान पता चला कि चार दिन पूर्व उसने रामनगर से यह बुलेट चोरी की है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी