लेखपाल और प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

लेखपाल और प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 11:25 PM (IST)
लेखपाल और प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश
लेखपाल और प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

लेखपाल और प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश

महराजगंज: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने परतावल में परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण व विकास कार्यों निरीक्षण किया और संपत्ति रजिस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान अतिक्रमण और राजकीय विद्यालय में गंदगी मिलने पर लेखपाल तथा प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया। राजकीय हाई स्कूल में गंदगी और अव्यवस्था पर कॉलेज के प्रधानाचार्य के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन के लिए चिन्हित भूमि की पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा भवन का निर्माणकार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। कहा कि रामपुर चकिया के खपरदिकवा टोले में लगभग दो एकड़ बंजर भूमि से अतिक्रमण को हटवाकर वहां मिनी खेल स्टेडियम बनवाएं, ताकि युवा खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उचित सुविधा प्रदान की जा सके। जिलाधिकारी ने सीसी रोड के निरीक्षण के दौरान तकनीकी जांच के लिए निर्देशित किया, ताकि सड़क की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि परफार्मेंस ग्रांट शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गांवों की सूरत को बदलना है। इसके अंतर्गत हो रहे कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। विद्यालयों के कायाकल्प के लिए किए जा रहे कार्यों के संदर्भ में विद्यालयों की बाउंड्री करने और कक्षाओं में वाल पेंटिंग कराने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि बुधवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी