भारत-नेपाल सीमा पर तरह से भी हो रही नशीली दवाआें की तस्‍करी Maharajganj News

एसएसबी (SSB) बीओपी भगवानपुर व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने मुखबिर की महराजगंज संयुक्त जांच के दौरान पांच सौ आठ नशीले इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 12:58 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 09:40 AM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर तरह से भी हो रही नशीली दवाआें की तस्‍करी Maharajganj News
भारत-नेपाल सीमा पर तरह से भी हो रही नशीली दवाआें की तस्‍करी Maharajganj News

महराजगंज, जेएनएन। एसएसबी (SSB) बीओपी भगवानपुर व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर महराजगंज जिले के परसामलिक थानाक्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली के पास संयुक्त जांच के दौरान पांच सौ आठ नशीले इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया।

एसएसबी बीओपी भगवानपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो नेपाली युवक भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन लेकर नेपाल की सीमा में प्रवेश करने वाले हैं । सूचना पर एसएसबी बीओपी के निरीक्षक काश्मीर सिंह, एएसआई जतिन सिंह, मुख्य आरक्षी प्रमोद शर्मा, अनूप मणि तिवारी, सिपाही सुभाष चंद्र, उमेश, भाष्करन ,अजीत भाई राठौर व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के इंटीलिजेंस आफीसर कौशिक कुन्डू व राजकुमार शाह ने अहिरौली गांव के समीप नाकेबंदी कर आने जाने वालों की जांच पड़ताल शुरु कर दी।

जांच के दौरान दो संदिग्ध युवक नेपाल सीमा की ओर जाते दिखे। संदेह होने पर टीम के सदस्यों ने जब उन्हें जांच पड़ताल के रोकना चाहा तो वे तेजी से नेपाल सीमा की ओर भागने लगे। जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। जांच पड़ताल के दौरान दोनों युवकों के पेट व पीठ के हिस्से में पांच सौ आठ नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मिलन मनोहर व ओम बगाती निवासी पोखरा लेखनाथ जिला कास्की नेपाल बताया है ।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी