घरवालों से नाराज होकर रात भर पेड़ पर बैठी रही युवती, पुलिस ने उतारा Gorakhpur News

गोरखपुर में परिजनों से नाराज होकर दो सहेलियां घर से निकल गईं। इसमें एक युवती घर लौट आयी। जबकि दूसरी युवती रात भर पेड़ पर बैठी रही।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 11:24 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 11:00 PM (IST)
घरवालों से नाराज होकर रात भर पेड़ पर बैठी रही युवती, पुलिस ने उतारा Gorakhpur News
घरवालों से नाराज होकर रात भर पेड़ पर बैठी रही युवती, पुलिस ने उतारा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। परिजनों से नाराज होकर शनिवार की दोपहर दो सहेलियां घर से निकल गईं। इसमें एक युवती घर लौट आयी। जबकि दूसरी युवती रात भर पेड़ पर बैठी रही। पुलिस ने खोजबीन कर परिजनों के हवाले कर दिया।

घरवालों से नाराज होकर निकली थी

कांशीराम शहरी आवासीय योजना में रहने वाली दोनों युवतियों का घर आसपास है। घरवालों से अनबन होने पर दोनों घर से निकल गईं। अंधेरा होने पर एक युवती घर लौट आई तो सहेली के बारे में उसके घरवालों ने पूछा तो लोहिया इन्क्लेव के पास बैठे होने की जानकारी दी। घरवालों ने काफी ढूंढा लेकिन पता नहीं चला। परेशान होकर रात 10 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी 324 के सिपाहियों ने आसपास के इलाके में युवती को ढूंढा लेकिन पता नहीं चला।

सहेली की मदद से पुलिस ने उतारा

भोर में चार बजे के करीब पीआरवी के सिपाही दिलीप कुमार, सुदर्शन राय और चालक राजकिशोर चौधरी दोबारा लोहिया इन्क्लेव पहुंचे। खोजबीन में मदद करने के लिए उन्होंने युवती के घरवालों और उसकी सहेली को भी बुला लिया। परिजनों व पुलिसकर्मियों के आवाज देने पर युवती ने पेड़ पर होने की जानकारी दी। जिसके बाद सिपाहियों ने नीचे उतारा।

बिजली गिरने से तीन की मौत, छह झुलसे

पिपराइच और गोला क्षेत्र में रविवार शाम बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि महिला सहित छह लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने चार की हालत गंभीर बताई है। पिपराइच क्षेत्र के जंगल औराही स्थित ईंट भट्ठे के मजदूर परिवार संग बाजार से लौट रहे थे। जंगल औराही और अहमद अली शाह गांव के बीच वे बिजली की चपेट में आ गए। इनमें बिहार के नवादा जिला में बढ़वना, हेसुआ निवासी जगदेव (35) तथा रामरूप के पुत्र शिवम (8) की मौके पर मौत हो गई। रामरूप की पत्नी रीता देवी (40) तथा रामजू के पुत्र कुंदन (10) और चंदन (8) झुलस गए हैं। गोला क्षेत्र के शिवपुर निवासी रामअधार चौधरी का पुत्र मोनू (17) अपने गांव के शिव पासवान (22) और मेहड़ा गांव के गुड्डू (40) तथा गोपाल (30) के साथ गेहूं की मड़ाई करने सरयू किनारे खेत गया था। बिजली से चारों लोग झुलस गए। गांव के लोग उनकी मदद में जब तक पहुंचते गोपाल की मौत हो चुकी थी।

बिजली गिरने से चार झुलसे

बिजली गिरने से उनवल में तीन युवक सहित एक किशोरी झुलस गई। महदेवा पीएचसी के चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। खजनी क्षेत्र के ग्रामसभा बस्तियां निवासी सूरज, सदानंद, हरिराम व अंकिता बिजली की चपेट में आ गए। बता दें कि नायब तहसीलदार समेत थाना प्रभारी ने मौके से झुलसे लोगों को लेकर पीएचसी महादेवा गए, जहां से रेफर कर दिया गया। 

chat bot
आपका साथी