योगी आद‍ित्‍यनाथ के आने से वीआइपी हुई गोरखपुर सदर सीट, नामांकन की तैयारियों में जुटा प्रशासन

UP Chunav 2022 सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के गोरखपुर सदर व‍िधान सभा से चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीत‍िक हलके में ही नहीं प्रशासन‍िक हलके में भी हलचल है। ज‍िला प्रशासन के अध‍िकारी नामांकन की फुलप्रूफ व्‍यवस्‍था कराने की तैयारी में जुट गए हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 12:14 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 12:14 PM (IST)
योगी आद‍ित्‍यनाथ के आने से वीआइपी हुई गोरखपुर सदर सीट, नामांकन की तैयारियों में जुटा प्रशासन
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2022 में नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। किस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी किस कक्ष में नामांकन करेंगे, यह तय कर लिया गया है। इस बार भी कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न अधिकारियों के कोर्ट कक्ष में नामांकन किया जाएगा। गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कक्ष संख्या-24 (एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष) में नामांकन करेंगे।

यहां बनाया जाएगा स्‍ट्रांग रूम

इस बार भी पोल‍िंग पार्टियों को गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से रवाना किया जाएगा। चुनाव के बाद ईवीएम रखने के लिए स्ट्रांग रूम भी यहीं बनाया गया है। मतगणना भी विश्वविद्यालय परिसर में कराई जाएगी। शहर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कक्ष संख्या-24 में नामांकन करेंगे तो खजनी विधानसभा के प्रत्याशी जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन करेंगे।

चार फरवरी से होगा नामांकन

गोरखपुर एवं बस्ती मंडल में छठे चरण में मतदान होगा। चार फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 11 फरवरी तक नामांकन किया जा सकेगा। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 को नाम वापसी होगी और इसी दिन प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। मतदान तीन मार्च को होगा, जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी।

इस विधानसभा के प्रत्याशी यहां करेंगे नामांकन

विधानसभा नामांकन कक्ष

कैंपियरगंज न्यायालय, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व, कक्ष संख्या-22

पिपराइच - न्यायालय, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रशासन, कक्ष संख्या-दो

गोरखपुर शहर - न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, कक्ष संख्या-24

गोरखपुर ग्रामीण - न्यायालय, उप संचालक चकबंदी, कक्ष संख्या-23

सहजनवां - न्यायालय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कक्ष संख्या-15

खजनी - न्यायालय, जिलाधिकारी, कक्ष संख्या-एक

चौरीचौरा - न्यायालय, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक, कक्ष संख्या-तीन

बांसगांव - न्यायालय, चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर, कक्ष संख्या-चार

चिल्लूपार - न्यायालय, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, कक्ष संख्या-27

जिलाधिकारी ने किया चुनाव तैयारियों का निरीक्षण

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर चुनाव से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वाणिज्य संकाय भवन पहुंचे और ईवीएम रखने व मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पोल‍िंंग पार्टियों के रवाना होने को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी