Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 307 मिले पॉजिटिव

Gorakhpur Coronavirus Updates मंगलवार गोरखपुर में चार महराजगंज में चार बस्‍ती में दो और सिद्धार्थनगर में एक व्‍यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 11:02 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 11:41 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 307 मिले पॉजिटिव
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 307 मिले पॉजिटिव

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में चार संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 689 नमूनों की जांच हुई। 382 निगेटिव व 307 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 143 मरीज हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 7797 हो गई है। 113 की मौत हो चुकी है। 1203 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर चले गए। 3796 लोग होम आइसोलेशन से मुक्त हो चुके हैं। 2685 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

महराजगंज में भी कोरोना से चार मरे, अब तक 2307 संक्रमित

महराजगंज जिले में कोरोना से मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को चार और  लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2308 पहुंच गई है। इसमें 28 की मौत हो चुकी है।  740 के स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1540 रह गई है।

देवरिया में 104 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्‍या 3410 हुई

देवरिया जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बीआरडी गोरखपुर से आई जांच रिपोर्ट में 104 लोगों की पॉजिटिव व 272 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3410 हो गई है। जिले में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2453 है। इस वक्त जिले में एक्टिव केस 931 हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26 है।

कुशीनगर में कोरोना के 103 नए केस, अब तक 2593 संक्रमित

कुशीनगर में एंटीजन किट, ट्रू नाट से हो रही जांच में नए-नए रोगी सामने आने लगे हैं। मंगलवार को 1001 की मिली जांच रिपोर्ट में 898 निगेटिव व 103 नए पाॅजिटिव हैं।  इसमें सर्वाधिक हाटा में 15 व सबसे कम फाजिलनगर में एक संक्रमित हैं। इसके अलावा संक्रमितों में कसया के 13, नेबुआ नौरंगिया के आठ, पडरौना के चार, सुकरौली के 14, कुबेरस्थान के 12, रामकोला के आठ, खड्डा के आठ, मोतीचक के पांच, कप्तानगंज के चार, सेवरही के दो व अन्य क्षेत्रों के नौ लोग शामिल हैं। इस तरह से जिले में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर अब 2593 हो गई है। इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1859 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं।

बस्‍ती में कोरोना से दो की मौत, 35 पॉजिटिव

बस्ती जिले में कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कालेज व केजीएमयू से जारी की गई 1127 रिपोर्ट में से 1092 निगेटिव और 35 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। अब जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2160 पहुंच गई है।

सिद्धार्थनगर में भी कोरोना से एक की मौत, संक्रमितों की संख्या 2018 हुई

सिद्धार्थनगर में कोरोना से मंगलवार को ककरहवा निवासी 70 वर्षीय सुखदेव की मौत हो गई है। उसका इलाज बस्ती के कैली अस्पताल में चल रहा था। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज से 1646 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 1586 निगेटिव मिले हैं। न्यायिक अधिकारी, डीएम का गनर, पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी समेत 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। संक्रमितों की संख्या 2018 हो गई है। 512 एक्टिव केस है। 1486 मरीज ठीक हो चुके हैं। 20 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 57014 लोगों की जांच की है। 692 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

संत कबीरनगर में दो पुलिस कर्मियों समेत 38 पॉजिटिव मिले

संत कबीरनगर में मंगलवार को 1,378 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें 1,340 निगेटिव वहीं दो पुलिस कर्मी समेत 38 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस दिन 45 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,823 हो गई है।

पुलिस लाइन-खलीलाबाद व महुली थाने के एक-एक कुल दो पुलिस कर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस जिले में सर्वाधिक खलीलाबाद ब्लाक में 12, नाथनगर ब्लाक में आठ, बेलहरकलां ब्लाक में पांच, सेमरियावां व बघौली ब्लाक में चार-चार, सांथा व हैंसर बाजार ब्लाक में दो-दो तथा पौली ब्लाक में एक कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस दिन 45 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 50,052 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 43,532 निगेटिव और 1,823 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक 19 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 1,580 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 224 पाॅजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी