Gorakhpur coronavirus update: गोरखपुर में 25 में मिला संक्रमण, अब तक 19560 संक्रमित Gorakhpur News

Gorakhpur Coronavirus 17 November 2020 गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कोरोनावायरस से हुई मौत संक्रमितों की संख्‍या कोरोना से संबंधित अन्‍य जानकारियों के लिए पढ़ें जागरण डाट काम की खबरें। अपडेट की जानकारी के लिए कृपया बने रहें हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 03:30 PM (IST)
Gorakhpur coronavirus update: गोरखपुर में 25 में मिला संक्रमण, अब तक 19560 संक्रमित Gorakhpur News
कोरोना वायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में सोमवार को 570 निगेटिव व 25 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें शहर के सात मरीज हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19560 हो गई है। 315 मरीजों की मौत हो चुकी है। 18889 स्वस्थ हो चुके हैं। 356 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा.श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

संक्रमितों की संख्‍या में तेजी के साथ गिरावट

नवंबर में संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। दीवाली के दूसरे दिन रविवार को मात्र नौ मरीज मिले थे। इसके पहले मरीजों की संख्या 25 से 39 के बीच रही। हालांकि दीवाली के पहले प्रतिदिन जांच की संख्या दो से तीन हजार के बीच रही है। जबकि दीवाली के दिन 1398, उसके दूसरे दिन 283 व सोमवार को 595 नमूनों की जांच हुई। इस दृष्टि से संक्रमण के फीसद में थोड़ा चढ़ाव है। हालांकि सितंबर के मुकाबले यह काफी कम है।

पिछले नौ दिन से कोई मौत नहीं

राहत की बात यह है कि पिछले नौ दिन से कोई मौत नहीं हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। कुल 350 में से ज्यादातर होम आइसोलेट हैं। अस्पतालों में गिने-चुने मरीज हैं। केवल उन्हें ही भर्ती कराया गया है, जो 50 वर्ष से ऊपर के हैं या बीमार हैं। सीएमओ ने बताया कि पांच माह बाद इतने कम लोग संक्रमित मिल रहे हैं। सितंबर में यह संख्या 420 तक पहुंच गई थी। मरीजों की संख्या कम होने से मौतों की भी रोकथाम हुई है। नौ दिनों के अंदर एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी