Gorakhpur coronavirus: गोरखपुर में कोरोना से दो की मौत, 19 नए संक्रमित

Gorakhpur coronavirus 02 January 2021 गोरखपुर और बस्‍ती मंडल में कोरोनावायरस से हुई मौत संक्रमितों की संख्‍या कोरोना से संबंधित अन्‍य जानकारियों के लिए पढ़ें जागरण डाट काम की खबरें। अपडेट की जानकारी के लिए कृपया बने रहें हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 10:30 AM (IST)
Gorakhpur coronavirus: गोरखपुर में कोरोना से दो की मौत, 19 नए संक्रमित
कोरोना वायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। दो संक्रमितों की मौत हो गई। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1870 निगेटिव व 19 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 14 लोग शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 21013 हो गई है। 343 की मौत हो चुकी है। 20412 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 258 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर प्रसाद पांडेय ने इसकी पुष्टि की।

बिहार के मीरगंज निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति व खजनी के तेतरिया निवासी 55 वर्षीय महिला बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। गुरुवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सीएमओ ने कोरोना से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना अब समाप्त होने के कगार पर है। सावधानी और बचाव से इसे पूरी तरह हराया जा सकता है। इसलिए शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं।

ब्रिटेन से लौटे लोगों की हो रही सघन निगरानी

ब्रिटेन से लौटे लोगों की स्वास्थ्य विभाग सघन निगरानी कर रहा है। उन्हें घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। रोज टीम उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रही है। अभी तक किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। उनकी एंटीजन व रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) जांच पहले ही निगेटिव आ गई है। लेकिन विभाग एहतियात के तौर उनकी निगरानी कर रहा है।

कोविड नहीं, लापरवाही है खतरनाक

सीएमओ ने बचाव की अपील करते हुए कहा है कि कोविड नहीं, लापरवाही खतरनाक है। इसलिए बचाव के उपायों को कतई न छोड़ें। इसके बल पर ही हम कोरोना से जंग जीतेंगे। अभी तक इस महामारी की कोई दवा नहीं है। बचाव ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। यदि हम शारीरिक दूरी का पालन करते रहे और मास्क लगाते रहे तो शीघ्र ही कोरोना से जंग जीत जाएंगे।

बस्‍ती में कोरोना सात नए केस

बस्ती जनपद में कोरोना वायरस के मामले अभी भी लगातार मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5036 पहुंच गई है। अब तक 4873 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी