Deepawali 2020: 11 हजार दीपों से जगमगाएगा गोरखनाथ का भीम सरोवर, सीएम योगी भी होंगे शामिल

दीपावली पर गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सायं 530 बजे देश के लिए शहीद हुए वीरों की स्मृति में 11 हजार दीप जलाए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 11:07 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 11:07 AM (IST)
Deepawali  2020: 11 हजार दीपों से जगमगाएगा गोरखनाथ का भीम सरोवर, सीएम योगी भी होंगे शामिल
गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। दीवाली के दूसरे दिन रविवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर पर 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सायं 5:30 बजे देश के लिए शहीद हुए वीरों की स्मृति में 11 हजार दीप जलाए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले वर्षों की तरह इस बार भी कार्यक्रम में शामिल होकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर व भोजपुरी एसोसिएशन आफ इंडिया (भाई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। भाई के क्षेत्रीय निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए देशभक्ति गीतों से शहीदों का नमन कर उनके नाम पर 11000 दीप जलाए जाएंगे।

अयोध्या के दीपोत्सव का गोरखपुर में होगा सजीव प्रसारण

अयोध्या में छोटी दीपावली के  दिन होने वाले भव्य दीपोत्सव का सजीव प्रसारण गोरखपुर में भी होगा। महानगर में कचहरी चौक, शास्त्री चौक, लेक व्यू (रामगढ़ ताल) व मोहद्दीपुर में लगी एलईडी स्क्रीन पर इसका सजीव प्रसारण किया जाएगा।

आज व कल हो सकेगी खरीदारी

पं. विवेक उपाध्याय ने बताया कि धनतेरस का पर्व दो दिन मनाया जाएगा। 12 नवंबर को सायं 6:31 बजे कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी प्रारंभ हो रही है, जो 13 नंवबर को सायं 4:11 बजे तक रहेगी। सामान्य तौर पर इस दौरान कभी भी खरीदारी की जा सकती है। 13 को दिन में 10:30 से 12 बजे तक राहुकाल है। इस दौरान खरीदारी करने से बचना चाहिए।

chat bot
आपका साथी