गोरखपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनों का संचलन प्रभावित Gorakhpur News

गोरखपुर शहर के धर्मशाला पुल के पास रेलवे की पटरी से मालगाड़ी उतर गई। इससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। यात्री भी परेशान नजर आए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 09:46 AM (IST)
गोरखपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनों का संचलन प्रभावित Gorakhpur News
गोरखपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनों का संचलन प्रभावित Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। डोमिनगढ़ से गोरखपुर आ रही बैलास्ट ढोने वाली खाली मालगाड़ी (डाउन आरएमसी) सोमवार की शाम शहर के धर्मशाला पुल के पास पटरी से उतर गई। इसके चलते स्टेशन यार्ड का उत्तरी लाइन बाधित हो गया। कुछ देर के लिए जो गाडिय़ां जहां थीं, वहीं रोक दी गई। ढाई घंटे बाद यार्ड की दोनों रेल लाइनें दुरुस्त हो गईं। इसके बाद ट्रेनों का संचलन सही हुआ।

पश्चिमी यार्ड में रेल लाइन नंबर आठ से प्रवेश कर रही थी मालगाड़ी

मालगाड़ी पश्चिमी यार्ड में रेल लाइन नंबर आठ से होकर प्रवेश कर रही थी। इसी बीच पीछे से 12 और 13 वें नंबर का वैगन पटरी से उतर गया। कंट्रोल से सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी, इंजीनियर और रेलकर्मी वहां पहुंच गए। उत्तरी लाइन पूरी तरह ब्लॉक हो गई। दक्षिणी लाइन सही थी। ऐसे में एक ही लाइन पर ट्रेनों का संचलन होता रहा। सायं 6.30 बजे के आसपास उत्तरी लाइन भी सही हो गई। इसके बाद ट्रेनों का संचलन सामान्य हो गया। इस बीच लखनऊ रूट पर चलने वाली ट्रेनें विलंबित हुईं। गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी लेट हुई। प्लेटफार्म नंबर सात, आठ और नौ से ट्रेनों का संचलन नहीं हुआ। ऐसे में कुछ ट्रेनें प्लेटफार्म बदलकर चलाई गईं। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। संबंधित रेलकर्मी देर रात तक दोनों वैगन को पटरी पर लाने में जुटे हुए थे।

प्लेटफार्म नंबर बदले जाने से छूटी कइयों की ट्रेन

प्लेटफार्मों के अचानक बदले जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई लोगों की ट्रेन छूट गई, उन्हें सही जानकारी देने वाला कोई नहीं मिला। 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के लिए पहले घोषणा हुई कि वह तीन नंबर प्लेटफार्म से जाएगी। अंतिम समय में उसे दो नंबर से रवाना किया गया। इसी तरह अन्य ट्रेनों के यात्री भी परेशान रहे।

ढाई घंटे बाद हुआ ट्रेनों का संचलन

पूर्वोत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि ढाई घंटे बाद सभी लाइनों पर ट्रेनों का संचलन सामान्य हो गया। मामले की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी