रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,आठ घायल

जागरण संवाददाता, सहजनवां, गोरखपुर : हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के गठुआखोर में रास्ते को लेकर दो पक्षों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 01:04 AM (IST)
रास्ते के विवाद को लेकर दो  पक्षों में मारपीट,आठ घायल
रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,आठ घायल

जागरण संवाददाता, सहजनवां, गोरखपुर : हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के गठुआखोर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में सोमवार को हुई कहासुनी अगले दिन मारपीट में बदल गई। मारपीट में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सहजनवां लाया गया। गंभीर दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के गठुआखोर निवासी धनुषधारी व सुरेश सगे पट्टीदार हैं। दोनों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। कुछ माह पहले धनुषधारी ने अपने हिस्से की जमीन को एक व्यक्ति को बैनामा कर दिया। बैनामेदार जिस रास्ते से होकर आता-जाता है, उसको लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष उक्त जमीन को अपना बताते हैं। मंगलवार प्रदीप पुत्र रामसजन उसी विवादित रास्ते से जा रहा था। इसका सुरेश पक्ष के लोगों ने विरोध किया। दोनों पक्ष जमीन अपना होने का दावा करने लगे। कुछ ही देर में यह विवाद के रूप में परिवर्तित हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे। एक दूसरे पर लाठी-डंडा तथा ईंट से प्रहार करने लगे। मारपीट में शिव कुमार,अभिषेक, प्रदीप,धनुषधारी, दीपक, शिवम, बासमती,शैलेष और ¨बदु देवी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सहजनवां लाया गया। जहां चिकित्सकों ने शिवकुमार तथा प्रदीप की गंभीर हालत को गंभीर देखकर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरपुर-बुदहट मनोज कुमार राय ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारने-पीटने की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी