रसूलपुर के 20 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

बिजली निगम की टीम ने सोमवार को गोरखनाथ क्षेत्र के रसूलपुर में बिजली चोरी पकड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:50 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:50 AM (IST)
रसूलपुर के 20 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
रसूलपुर के 20 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: बिजली निगम की टीम ने सोमवार को गोरखनाथ क्षेत्र के रसूलपुर में बड़ा छापामार अभियान चलाया। एक-एक घर की जांच की। 20 घरों में मीटर में शंट और कटिया लगाकर बिजली चोरी मिलने पर संबंधितों के खिलाफ गोरखनाथ थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। कुछ दिनों पहले यहां जांच के दौरान लोगों ने बिजली निगम की टीम पर हमला कर दिया था। इस कारण अफसरों और कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा था।

चीफ इंजीनियर एमके अग्रवाल के निर्देश पर बिजली निगम की टीम सोमवार दोपहर रसूलपुर पहंची। अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में अधिशासी अभियंता खंड द्वितीय जेपी यादव और विजिलेंस के अफसरों को भी शामिल किया गया था। टीम ने जैसे ही घरों की जांच शुरू की मीटर में शंट लगाने और कटिया से बिजली जलाने के मामले पकड़ में आने लगे। कई जगह तो मीटर में तीन से चार रजिस्टेंट लगाए गए थे। सभी मीटरों को कब्जे में ले लिया गया। यहां 156 घरों की जांच की गई। बकाये में 15 का कनेक्शन काटा गया। 13 उपभोक्ताओं का मीटर बदला गया और दो के कनेक्शन का लोड बढ़ाया गया। इन पर हुई एफआइआर

नुरूल हसन पुत्र स्व. अजमत अली, अब्दुल वफा पुत्र स्व. भोगनी, मुमताज हुसेन व इस्तफा हुसेन पुत्रगण स्व. रमजान अली, समशीया जमाल पत्‍‌नी मो. हारुन, सोगरा बेगम पत्‍‌नी रियाजुद्दीनु, मो. सरवर पुत्र हाजी इनाफुल्लाह, रुखसाना बेगम पत्‍‌नी मो. मुस्तफा, मो. इस्माइल पुत्र स्व. मो. इल्जास, मो. शरीफ पुत्र मो. हदीश, अखलाक पुत्र असरार अहमद, वसीम पुत्र नबीउल्लाह, मो. आरिफ तनवीर पुत्र हबीब अहमद, कफीक अहमद पुत्र अब्दुल गनी, मो. आमिर पुत्र सलीमुद्दीन, अब्दुल रसीद पुत्र स्व. अब्दुल्लाह, राहत अली पुत्र सहमत अली, अनवर अहमद पुत्र स्व. नूर मोहम्मद, अमीना खातून पत्‍‌नी समीर आलम, मो. कासिम पुत्र अब्दुल शमद, अबरार अहमद पुत्र स्व. असरार अहमद,

chat bot
आपका साथी