कोरोना पर वार: बस्ती में 321 बूथों पर चला अभियान, आठ हजार लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

बस्ती जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऐसे में आज जिला अस्पताल महिला अस्पताल कैली समेत सभी सीएचसी-पीएचसी पर चला टीकाकरण का अभियान चलाया गया। जिले में बूस्टर डोज और किशोरों के टीकाकरण पर जोर है।

By Pragati ChandEdited By: Publish:Wed, 02 Mar 2022 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 02 Mar 2022 07:41 PM (IST)
कोरोना पर वार: बस्ती में 321 बूथों पर चला अभियान, आठ हजार लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका
बस्ती में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। बुधवार को कुल 321 टीकाकरण बूथों पर अभियान चलाकर आठ हजार 575 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कुल 17 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। बूस्टर डोज और किशोरों के टीकाकरण पर जोर है।

इन अस्पतालों में चला अभियान

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली, सीएचसी-पीएचसी, सब सेंटरों व गांवों में अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि जो लोग पहली डोज लगवा चुके वह द्वितीय डोज लगवा लें। छूटे हुए लोगों को प्रेरित करके उनको टीका लगवाया जा रहा है।

212 लोगों को दी गई बूस्टर डोज

अभियान में 212 लोगों को बूस्टर डोज दी गई। इसमें 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों समेत फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं। अभियान में चार हजार 133 किशोर-किशोरियों को भी वैक्सीन की डोज दी गई। महिला अस्पताल में 60 को को-वैक्सीन व 40 को कोविशील्ड लगाई गई। एएनएम ज्योति गुप्ता, सुनीता त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, रीना भारती, रत्नेश पाठक ने वैक्सीनेशन किया। जिला अस्पताल में 20 को कोविशील्ड और 40 को को-वैक्सीन की डोज दी गई। एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह, स्टाफ नर्स पवन, प्रीति चौरसिया, अभिषेक चौधरी आदि ने वैक्सीनेशन कार्य किया। अब तक जिले में 31 लाख 58 हजार 968 डोज वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है। इसमें 18 व 45 प्लस और किशोर वर्ग वाले लोग शामिल है। फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 साल से अधिक आयु वर्ग वाले जिनको बूस्टर डोज दी गई है, वो भी शामिल हैं। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया के नेतृत्व में शहर के कहीं जगहों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन हुआ। नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट (एनएमएमयू) से टीकाकरण हुआ। सीएचसी साऊंघाट में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रणय स्मृति पटेल के नेतृत्व में गांवों व पीएचसी व सब सेंटरों पर अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी